Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: डीईओ का प्रभार लिया वापस: कलेक्टर के इस प्रतिवेदन के बाद शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय, जानिए कलेक्टर ने क्यों लिखा खत

CG Teacher News: बालोद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले स्वास्थ्यगत कारणों से लगातार छुट्टी पर थे। उनकी अनुपस्थिति से विभागीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था और मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक भी बिना उनकी अनुपस्थिति के सम्पन्न हुई थी। उनकी अनुपस्थिति के दौरान योगदास साहू को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया था। अब पीसी मरकले अवकाश से वापस लौट आए हैं। पर कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने योग दास साहू को ही कंटिन्यू करने का पत्र भेजा था। जिसके आधार पर संयुक्त शिक्षा संभाग दुर्ग ने आदेश जारी किया है।

CG Teacher News: डीईओ का प्रभार लिया वापस: कलेक्टर के इस प्रतिवेदन के बाद शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय, जानिए कलेक्टर ने क्यों लिखा खत
X
By Sandeep Kumar

CG Teacher News: बालोद। बालोद जिले में जिला जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार बदल दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार उनके छुट्टी पर रहने के चलते अन्य अधिकारी को दिया गया था। वही बालोद कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पास ही प्रभार कंटिन्यू रहने देने और वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी को दोबारा प्रभार नहीं देने के लिए पत्र संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्गा को सौंपा था। जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। आइए हम आपको बताते हैं कि बालोद कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने यह कार्यवाही क्यो की...

दरअसल बालोद जिले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पीसी मरकले पदस्थ थे। वे स्वास्थ्यगत कारणों से लगातार अवकाश में चल रहे थे जिसके चलते विभाग की कार्य प्रभावित हो रहा था इसके अलावा जिले में स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में रिक्त संविदा शिक्षकों की भर्ती और प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया भी बाधित होती। इसके अलावा बालोद कलेक्टर दिव्या मिश्रा बोर्ड परीक्षाओं में जिले का परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए विशेष प्रयास कर रहीं हैं। जिसके चलते वर्तमान में जो जिला शिक्षा अधिकारी जिले में पदस्थ हैं उन्हीं को कंटिन्यू करने देने का पत्र कलेक्टर ने संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग को प्रेषित किया था।

कलेक्टर के पत्र में बताया गया है कि पीसी मरकले प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर जिला बालोद में पदस्थ हैं। वे स्वास्थ्यगत कारणों से अवकाश में प्रस्थान कर चुके हैं। जिसके चलते योगदास साहू प्रभारी प्राचार्य डाइट खैरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई को अस्थाई रूप से जिला शिक्षा अधिकारी बालोद का कार्यभार सौंपा गया था। पर 9 सितंबर 2025 को अपने कर्तव्य पर पीसी मरकले उपस्थित हो गए हैं। कलेक्टर बालोद ने 11 सितंबर को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग को लिखे पत्र में बताया है कि जिले में स्वामी आत्मानंद विद्यालय में रिक्त संविदा शिक्षकों के भर्ती प्रक्रिया/ प्रतिनियुक्ति का कार्य प्रगति पर है। भर्ती प्रक्रिया में विज्ञापन जारी करने से लेकर स्क्रुटनी एवं दावा आपत्ति प्रक्रिया की कार्यवाही योगदास साहू के नियंत्रण में बेहतर रूप से संचालित हो रही है।

पीसी मरकले जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा उपस्थिति प्रदान की गई है। शिक्षा विभाग अंतर्गत जिले में महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों के दौरान पीसी मरकले स्वास्थ्यगत कारणों से लंबी अवधि तक अवकाश पर प्रस्थान किए हैं। जिले में युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही एवं माननीय मुख्यमंत्री की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में संपन्न हुआ है। महत्वपूर्ण मौकों में पीसी मरकले की अनुपस्थिति के कारण विभागीय कार्यों को संपादित करने में कठिनाई होती है।

चूंकि पीसी मरकले लगातार स्वास्थ्यगत समस्याओं से पीड़ित हैं। अतः पीसी मरकले को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार कलेक्टर जिला बालोद दिव्या मिश्रा द्वारा नहीं दिया जा रहा है ताकि महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों के निर्वहन एवं जिले के परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु किया जा रहे हैं प्रयासों में पुनः कोई बाधा न आवे। अतः कलेक्टर ने अपने पत्र में लिखा है कि योगदास साहू को जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के प्रभार में यथावत पदस्थ रखा जाए।

कलेक्टर बालोद दिव्या मिश्रा के पत्र के आधार पर आगामी आदेश पर्यंत पीसी मरकले के स्थान पर योग दास साहू को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कर्तव्य निर्वहन करते रहने का आदेश संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग आरएल ठाकुर ने जारी किया है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story