Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: अतिशेष शिक्षकों के संबंध में जारी हुआ स्पष्ट निर्देश... युक्तियुक्तकरण करते समय मिडिल स्कूल में शिक्षकों के विषय का रखना होगा खास ध्यान

CG Teacher News: नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले अतिशेष शिक्षकों का समायोजना का काम पूरा कर लिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने प्रदेशभर के कलेक्टर्स व डीईओ को पत्र लिखकर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने कहा है। अवर सचिव के पत्र में यह भी साफ किया है कि युक्तियुक्तकरण करते समय मिडिल स्कूल के शिक्षकों के विषय का ध्यान रखना होगा।

CG Teacher News: अतिशेष शिक्षकों के संबंध में जारी हुआ स्पष्ट निर्देश... युक्तियुक्तकरण करते समय मिडिल स्कूल में शिक्षकों के विषय का रखना होगा खास ध्यान
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: रायपुर। नए शिक्षा सत्र से पहले स्कूल शिक्षा विभाग के सेटअप और तय मापदंड के अनुसार स्कूलों में शिक्षक नजर आएंगे। ऐसा इसलिए कि स्कूल शिक्षा विभाग के अवसर सचिव ने प्रदेशभर के कलेक्टर्स और डीईओ को पत्र लिखकर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को तय मापदंड व नियमों के अनुसार करने कहा है। इस बार युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में खास बात ये है कि मिडिल स्कूल में शिक्षकों की संख्या के साथ ही विषय का भी खासतौर पर ध्यान रखना होगा। मतलब साफ है कि अगर किसी स्कूल में विज्ञान के शिक्षक पहले से हैं तो वहां विज्ञान के शिक्षक नहीं भेजे जाएंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने युक्तियुक्तकरण के संबंध में पत्र में सब साफ कर दिया है। प्रदेशभर के कलेक्टर व डीईओ को लिखे पत्र में साफ कहा है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का पदांकन एवं स्थानांतरण विषयवार नहीं किया गया है। अतिशेष शिक्षक की गणना, शिक्षा के अधिकार अधिनियम की अनुसूची में उल्लेखित दर्ज संख्या के आधार पर करने की हिदायत दी है। पत्र में यह भी लिखा है कि युक्तियुक्तकरण के दौरान किस शिक्षक को अतिशेष माना है इस संबंध में विभाग द्वारा 2.अगस्त .2024 को जारी पत्र का हवाला दिया है। जारी पत्र के पैरा सात में लिखी गई बातों और मापदंडों का खासतौर से अध्ययन करना और दिशा निर्देशों का पालन करने की बात भी कही गई है।

0 मिडिल स्कूलों में ये दिक्कतें

अवर सचिव ने अपने पत्र में यह भी साफ किया है कि मिडिल स्कूलों में अभी भी विषय के अनुसार शिक्षकों का चिन्हांकन नहीं किया जा रहा है। इससे अतिशेष शिक्षकों की संख्या बढ़ती जा रही है। पत्र के अनुसार युक्तियुक्तकरण के दौरान मिडिल स्कूल में शिक्षकों के विषय का खासतौर से ध्यान रखा जाएगा। मतलब साफ है कि अगर किसी स्कूल में पहले से ही विज्ञान या गणित के शिक्षक होंगे तो वहां उन विषयों के शिक्षकों की दोबारा पदस्थापना नहीं की जाएगी। विषयवार और शिक्षकों के सेटअप के अनुसार युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

0 विभाग ने किया साफ

अवर सचिव ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि मिडिल स्कूलों में युक्तियुक्तकरण के दौरान शिक्षकों के विषय की बाध्यता के पीछे कोई और कारण नहीं है। सेटअप के अनुसार शिक्षकों का समायोजन करना और शिक्षकों में अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है।


Next Story