Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: आवारा कुत्तों के प्रबंधन हेतु अब लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी, बनाए गए नोडल अधिकारी, डीपीआई ने किया आदेश जारी

CG Teacher News: आवारा कुत्तों की निकायों को जानकारी देने और स्कूल में प्रवेश देने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। संस्था प्रमुखों को इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

CG Teacher News: आवारा कुत्तों के प्रबंधन हेतु अब लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी, बनाए गए नोडल अधिकारी, डीपीआई ने किया आदेश जारी
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: रायपुर। प्रदेश में आवारा कुत्तों के प्रबंधन और आवरों कुत्तों की जानकारी स्थानीय निकाय को देने के लिए अब शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने इस इस संबंध में सभी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग कार्यालय छत्तीसगढ़ और समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को यह आदेश जारी किया है। जिसके तहत स्कूल के संस्था प्रमुखों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जारी आदेश में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर की गई सुनवाई और दिए गए आदेश की समीक्षा का हवाला दिया गया है। इसके साथ ही तीन बिंदुओं में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक शाला के प्राचार्य/ संस्था प्रमुख को नोडल नियुक्त किया जाए ,जो शाला परिसर के आस–पास विचरण कर रहे आवारा कुत्तों की सूचना,ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत/निगम के डॉग क्रैचर नोडल अधिकारी को देंगे।


शाला प्रमुख ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत/ निगम के सहयोग से शाला में आवारा कुत्तों के प्रवेश की रोकथाम हेतु आवश्यक प्रबंध करेंगे। आवारा कुत्तों के काटने पर प्रभावित बच्चे को त्वरित रूप से उपचार हेतु निकट के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। आज डीपीआई ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

Next Story