Begin typing your search above and press return to search.

CG Shikshak Suspend news: प्रधान पाठक सहित चार शिक्षकों पर गिरी गाज, शराब पीकर स्कूल आने वाले प्रधान पाठक और शिक्षक निलंबित...

CG Shikshak Suspend news: प्रधान पाठक सहित चार शिक्षकों पर गिरी गाज, शराब पीकर स्कूल आने वाले प्रधान पाठक और शिक्षक निलंबित...
X
By NPG News

Blodabajar- bhatapara news: बलौदाबाजार- भाटापारा। बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के चार शिक्षको को लापरवाही के चलते दंडित किया गया है। चारों शिक्षक एक ही स्कूल में पदस्थ थे। जिनमे से प्रधान पाठक और शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आते थे। वही महिला शिक्षिका देर से स्कूल आती है। एक अन्य शिक्षक तो स्कूल पहुँच कर क्लासरूम में ही सोए रहते हैं। जांच के बाद सभी को अलग अलग सजाओं से दंडित किया गया है।

कसडोल ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा में प्रधान पाठक समेत चार शिक्षक पदस्थ है। इन चारों के खिलाफ बच्चों व उनके अभिवावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत दर्ज की थी। शिकायत पर एबीईओ रमाकांत देवांगन स्कूल पहुँचे थे। जहां पहुँच कर स्कूल के बच्चो के सामने पंचनामा बनाया गया है। बच्चों व पालकों ने प्रधान पाठक नारायण टण्डन व छोटूदास महंत पर शराब पीने का आरोप लगाया। जिस पर जांच प्रतिवेदन के आधार पर उन्हें निलंबित किया गया। और बीईओ कार्यालय कसडोल में अटैच किया गया है।

इसके अलावा इसी स्कूल में पदस्थ वंदना शर्मा के देर से स्कूल आने तथा ललित नारायण शर्मा पर समय पर स्कूल नही आने और क्लास रूम में सोने की शिकायत बच्चों के साथ ही अभिवावकों ने की थी। जिसके आधार पर बीईओ राधेलाल जायसवाल ने जांच प्रतिवेदन कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा था। जिसके आधार पर शिक्षक ललित नारायण शर्मा व वंदना शर्मा का एक एक इंक्रीमेंट रोकने की कार्यवाही की गई है।

Next Story