CG Shikshak News: NPG खबर का असर: चुनाव ड्यूटी वाले शिक्षक का अटैचमेंट समाप्त, वापस भेजा स्कूल...
CG Shikshak News: अंग्रेजी के शिक्षक को स्कूल में पढ़ाना छोड़ चुनाव ड्यूटी के नाम से पिछले दो वर्षों से अटैचमेंट में एसडीएम कार्यालय मुंगेली में संलग्न रखा गया था। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने पर ग्रामीणों के द्वारा जनदर्शन में शिकायत कर मांग करने पर भी रिलीव नहीं किया गया। एनपीजी ने कल सुबह प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद खबर को संज्ञान लेकर कल देर शाम संलग्नीकरण समाप्त कर दिया गया और आज शिक्षक ने स्कूल में ज्वाइन भी कर लिया है।

CG Shikshak News: मुंगेली। चुनाव ड्यूटी के नाम से पिछले 2 साल से स्कूल में पढ़ाना छोड़ एसडीएम कार्यालय में संलग्न शिक्षक की खबर एनपीजी ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। वही खबर पर संज्ञान लेते हुए मुंगेली जिला प्रशासन ने शिक्षक का अटैचमेंट खत्म कर उन्हें स्कूल में आमद देने के निर्देश दिए है। इसके बाद शिक्षक ने स्कूल में ज्वाइन भी कर लिया है।
एनपीजी ने अपनी खबर में बताया था कि रसूखदार शिक्षक किस तरह चुनाव ड्यूटी के नाम से पिछले 2 साल से एसडीएम कार्यालय में अटैच है। चुनाव खत्म हुए 6 माह से अधिक का समय हो चुका है पर संलग्नीकरण समाप्त नहीं किया जा रहा है। शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घोरपुरा में अंग्रेजी के शिक्षक हैं। उनके स्कूल में नहीं रहने के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
एक तरफ शासन स्कूल में शिक्षकों की कमी खत्म करने और एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षक पदस्थ करने के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया अपना रहा है जबकि दूसरी तरफ शिक्षक अटैचमेंट करवा कर स्कूलों से दूरी बना ले रहे हैं। शिक्षकों के अन्य स्कूलों एवं अन्य कार्यालय में अटैचमेंट खत्म करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य स्तर पर आदेश जारी किया था। राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि शैक्षणिक कार्य को छोड़कर किसी भी विभाग या शासकीय कार्यालय में शिक्षकों का अटैचमेंट नहीं होगा। पर मुंगेली जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घोरपुरा के अंग्रेजी के शिक्षक प्रवीण साहू पिछले दो वर्षों से एसडीएम कार्यालय मुंगेली में चुनाव ड्यूटी के नाम से संलग्न है। निर्वाचन समाप्त हुए 6 महीने से अधिक समय बीत चुका है पर बावजूद इसके शिक्षक का संलग्नीकरण समाप्त नहीं हो सका है। प्रवीण साहू अंग्रेजी विषय के शिक्षक हैं इनके ना रहने से बच्चों को अंग्रेजी की पढ़ाई करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम घोरपुरा के ग्रामीणों ने एक बार पहले भी इस विषय में जन दर्शन में शिकायत कर शिक्षक को स्कूल भेजने की मांग की थी पर बावजूद इसके अंग्रेजी के शिक्षक प्रवीण साहू का संलग्नीकरण समाप्त नहीं किया गया था। जिसके बाद फिर से ग्रामीणों ने दुबारा कलेक्टर जनदर्शन में इसकी मांग की थी। ग्रामीणों ने अपनी मांग में बताया था कि शिक्षा बच्चों के भविष्य की नींव रखती हैं। पर स्कूल में शिक्षकों की कमी है। यह हमारे गांव के बच्चों के भविष्य का सवाल है पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों के अनुपात में शिक्षक नहीं है सचिवालय से भी संलग्नीकरण समाप्त किया जा चुका है अतः शिक्षक को स्कूल भेजा जाए एक सप्ताह में शिक्षक को यदि स्कूल नहीं भेजा जाता है तो स्कूल में तालाबंदी करेंगे और वीडियो कार्यालय में धरना दिया जाएगा।
कल 10 सितंबर सुबह एनपीजी ने खबर प्रकाशित हुई और इसे संज्ञान में लेकर देर शाम तक शिक्षक का अटैचमेंट खत्म करने का आदेश मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज ने जारी कर दिया। आज से शिक्षक को स्कूल में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए निर्देशों के तहत अंग्रेजी के व्याख्याता प्रवीण साहू ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घोरपूरा में ज्वाइन भी कर लिया है।
