Begin typing your search above and press return to search.

CG-शराब बेचना बंद करो, मैं पीना बंद कर दूंगा...कार सवार शराबी शिक्षक के जवाब से पुलिस हो गई निरुत्तर

CG-शराब बेचना बंद करो, मैं पीना बंद कर दूंगा...कार सवार शराबी शिक्षक के जवाब से पुलिस हो गई निरुत्तर
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जीपीएम में शराबी शिक्षक का बीच सड़क में जमकर बवाल देखने को मिला। जहां शराब के नशे में कार चला रहे शिक्षक को पुलिस ने पकड़ा तो वो उन्हें ही ज्ञान देने लगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से जमकर अभद्रता भी की। नशेड़ी शिक्षक का वीडियो सामने आने के बाद बीईओ ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को पेंड्रा थाना क्षेत्र के विद्यानगर बाजार इलाके में एक कार सोमवार तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए बाजार से निकल रही थी। लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार गाड़ी की रफ्तार को देखते हुए लोगों ने इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार सवार शिक्षक को रुकवाया। गाड़ी रोकने के बाद शराबी लगातार हंगामा मचाते रहा। इतना ही नहीं वह गाड़ी से नीचे उतरने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा था। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। शराबी शिक्षक के तेवर यहां भी कम नहीं हुए वह पुलिसकर्मियों से बात करते हुए कहने लगा कि सरकार शराब बेचती है, इसलिए वह पीता है। सरकार शराब बेचना बंद कर दें तो तो वह पीना बंद कर देगा। नीचे देखें वीडियो...

शराबी गाड़ी चालक की पहचान पेंड्रा ब्लॉक के गिरारी गांव में पदस्थ शासकीय स्कूल के शिक्षक अनुज कुमार अग्निहोत्री के रूप में हुई है।

नशेड़ी शिक्षक काफी देर तक बवाल करता रहा उसके बाद पुलिस उसे पकड़कर ट्रैफिक थाना ले आई और उसका मुलाहिजा करवाया। इस दौरान भी वह पुलिसकर्मियों को धमकाता रहा कि तुम लोग मेरा क्या मुलाहिजा करवाओगे मैं खुद ही बता रहा कि मैने शराब पी है।

इधर मामले में पेंड्रा ब्लॉक के बीईओ ने कहा कि सरकार के ऊपर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है ऐसा करने वाले दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Next Story