Begin typing your search above and press return to search.

CG Service Scam: दो सरकारी कर्मचारी: एक के तीन व दूसरे के हैं चार संतान, नौकरी पाने दोनों ने कुछ ऐसा किया फर्जीवाड़ा...

CG Service Scam: सुशासन तिहार में एक गंभीर किस्म की शिकायत दर्ज की गई है। कलेक्टर को लिखे पत्र में शिकायतकर्ता ने नौकरी पाने दो कर्मचारियों द्वारा पेश किए गए झूठे दस्तावेज की पोल खोल दी है। शिकायकर्ता ने कलेक्टर से पूरे मामले की जांच कराने, झूठे दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त करने व चारसौबीसी का मुदकमा दर्ज करने की मांग की है।

CG Service Scam: दो सरकारी कर्मचारी: एक के तीन व दूसरे के हैं चार संतान, नौकरी पाने दोनों ने कुछ ऐसा किया फर्जीवाड़ा...
X
By Gopal Rao

CG Service Scam: जांजगीर-चांपा। जांजगीर- चांपा निवासी शिकायतकर्ता हृदयनारायण सोनी ने सुशासन तिहार के मौजूदा दौर में कलेक्टर के नाम शिकायत पत्र जमा किया है। इसमें उन्होंने दो लोगों द्वारा सरकारी नौकरी पाने के लिए शासन को झूठी जानकारी और झूठे दस्तावेज पेश करने की गंभीर शिकायत की है। शिकायत की खास बात ये कि शिकायतकर्ता ने जो आरोप लगाए हैं वे सभी दस्तावेज भी पेश किया है। एक सरकारी कर्मचारी के तीन और एक के चार संतान हैं। सभी जीवित हैं। शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जांच करने और झूठी जानकारी देने वाले सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी की मांग की है।

शिकायतकर्ता हृदयनारायण ने लिखा है कि प्रेमसुख लहरे एवं मोती लाल कश्यप ने जिला कार्यालय जांजगीर चांपा में 06.02.2019 के भर्ती प्रकिया में गलत जानकारी देकर नौकरी हासिल कर ली है। शिकायत के अनुसार जिला कार्यालय जांजगीर चांपा द्वारा विज्ञापन कमांक 2168, 06.02.2019 को वाहन चालक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन में आवेदक से किसी भी शासकीय विभाग एवं पंचायत, नगरीय निकाय से 07 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र मांगा गया था। कालम नं. 03 में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि 26.01.2001 के बाद 02 से अधिक संतान होने पर अपात्र किया जायेगा। मोती लाल कश्यप पिता रामधन कश्यप, एवं प्रेमसुख लहरे पिता मोहन लाल लहरे के द्वारा गलत जानकारी देकर नौकरी प्राप्त किया गया है।

हृदयनारायण ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मोती लाल कश्यप पिता रामधन कश्यप का 03 जीवित संतान है। इनमें एक पुत्र एवं दो पुत्री है, जिसे उनके द्वारा 02 बताया गया है। मोती लाल कश्यप के द्वारा जो अनुभव जमा किया गया है वह पूर्णतः फर्जी है। वे किसी भी किसी भी शासकीय विभाग/पंचायत/नगरीय निकाय जैसे संस्थाओं में वाहन चालक के पद पर कार्य नहीं किया है।

प्रेम सुख लहरे पिता मोहन लाल लहरे का 04 जीवित संतान (1) कुमारी अमीता (2) अंकिता (3) आयुसी (4) आदर्श है। प्रेम सुख ने 02 संतान बताया गया है। प्रेम सुख लहरे द्वारा जो अनुभव प्रमाण पत्र जमा किया गया है। पूर्णतः फर्जी है।


प्रेम सुख लहरे के द्वारा वाहन चालक के पद पर किसी भी शासकीय विभाग/पंचायत/नगरीय निकाय जैसे संस्थाओं में कार्य नहीं किया गया है। कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम सुख लहरे दैनिक वेतनभोगी मजदूर के रूप में प्री.मैट्रिकअनुसूचित जाति बालक छात्रावास जांजगीर में वर्ष 2007 से माह फरवरी 2019 तक कार्यरत था।


शासकीय जमीन का है पट्टा

शिकायतकर्ता ने लिखा है कि शासन के नियमानुसार कोई भी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी शासकीय सेवा में रहते हुए किसी भी शासकीय जमीन पर कब्जा या प‌ट्टा प्राप्त नहीं कर सकता। प्रेम सुख लहरे एवं उनकी पत्नी रमशीला बाई लहरे शासकीय सेवा में कार्यरत् है। वार्ड नंबर 25 शांति नगर जांजगीर में शासकीय जमीन में पट्टे की भूमि मकान बनाकर निवासरत् है एवं विभाग से मकान किराया ले रहे है।

भर्ती प्रक्रिया पर उठाए सवाल

हृदयनारायण ने भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया है। उसने लिखा है कि 05.03.2019 को दावा आपत्ति हेतु पत्र जारी कर 06.03.2019 को प्रातः 09 बजे का समय दिया गया था। स्पष्ट है कि पात्र अभ्यर्थियों का मौका न मिल सके। वरिष्ठाता सूची जारी करने के पश्चात् दावा आपत्ति हेतु समय नहीं देने का भी आरोप लगाया है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story