Begin typing your search above and press return to search.

CG Science College: कुटुंब खुशहाल होगा, तो भारत सशक्त होगा...स्वदेशी मेला में कुटुंब प्रबोधन विषय पर हुआ व्याख्यान माला...

CG Science College: कुटुंब खुशहाल होगा, तो भारत सशक्त होगा...स्वदेशी मेला में कुटुंब प्रबोधन विषय पर हुआ व्याख्यान माला...

CG Science College: कुटुंब खुशहाल होगा, तो भारत सशक्त होगा...स्वदेशी मेला में कुटुंब प्रबोधन विषय पर हुआ व्याख्यान माला...
X
By Gopal Rao

CG Science College: रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेला के दूसरे दिवस आज दोपहर मेला स्थल पर कुटुंब प्रबोधन विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया!... इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर के संघचालक महेश बिड़ला ने कुटुंब और उसके गुणों पर प्रकाश डाला। किस प्रकार से हम कुटुंब को सशक्त बना कर अपने समाज और देश को सशक्त बना सकते है इसका उदाहरण प्रस्तुत किया।


बिरला ने कहा कि कुटुंब कमजोर होने की वजह से आज समाज में बिखराव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। व्यक्ति अकेलापन महसूस करता है। परिवार में देखे तो लोग मोबाइल लेकर एक अलग-अलग कोने पर बैठे दिखाई पड़ते हैं।परिवार के बीच संवादहीनता बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि मातृशक्ति ही परिवार को एकजुट रखने में सक्षम है। ऐसे में देश,धर्म और समाज की रक्षा उसकी मजबूती के लिए कुटुंब को शसक्त बनाने की आवश्यकता है। परिवार खुशहाल रहेगा तो हमारा भारत स्वतः ही खुशहाली की राह पर बढ़ चलेगा।


इस अवसर पर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला ने भी व्याख्यान में अपने बहुमूल्य विचार रखते हुए परिवार को खुशहाल बनाए रखने की दिशा में किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। अतिथियों को स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबन अभियान की ओर से जगदीश पटेल जी ने सम्मानित किया। इस व्याख्यान माला में रवि शंकर विश्वविद्यालय, एनआईटी के प्रोफेसर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


व्यंजन प्रतियोगिता में विजेता रही सुनीता व्यास और सुषमा चोपकर

@स्वदेशी मेला में आयोजित हुआ बाजरे पर केंद्रित व्यंजन प्रतियोगिता।

रायपुर/28/12/2024/साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला के दूसरे दिन मेला स्थल पर स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू बिखरी हुई थी! आज व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था! इस व्यंजन प्रतियोगिता में बाजरे को प्राथमिकता दी गई थी।

जिसमें मीठा व्यंजन की विजेता में प्रथम सुनीता व्यास जिसने स्वादिष्ट बाजरे का लड्डू बनाया था। द्वितीय रही कविता बेगानी जैन जिसने मनमोहक मोदक और तृतीय रही स्मिता श्रीवास्तव जिसने सेहत भरी कटोरी के रूप में स्वादिष्ट मीठा व्यंजन बनाया था!।

वहीं नमकीन व्यंजन विजेता के रूप में प्रथम रही सुषमा चोपकर रही जिसने बाजरे आटे की टिक्की चाट के रूप में बेहद स्वादिष्ट नाश्ता बनाया था। इसी क्रम में द्वितीय रही उर्मिला सिंह ने बाजरे का दाल बाटी भर्ता बनाया तथा तृतीय रही आस्था गुरबाणी ने बाजरे का पुलाव बनाया था।

प्रतियोगिता में डॉ. नीता नायक,डॉक्टर श्वेता छाबड़ा,सारिका श्रीवास्तव तथा शीला शर्मा निर्णायक थी। इस अवसर पर आयोजन की प्रभारी लक्ष्मी जिलहरे, इंदिरा जैन, लता चौधरी, सरिता पटेल, लक्ष्मी यादव, अश्विन प्रभाकर, साधना चक्रवर्ती मौजूद रही।

रंगीलो राजस्थान और सोनार बांग्ला का रंगारंग आयोजन

रायपुर 28 दिसंबर 2024 आज शनिवार की संध्या स्वदेशी मेला स्थल पर प्रांतीय सामाजिक सांस्कृतिक समागम के तहत रंगीलो राजस्थान और सोनार बांग्ला का रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन हुआ। मिला स्थल में पहुंचे स्वदेशी प्रेमियों ने उक्त सांस्कृतिक आयोजन का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान राजस्थानी व्यंजनों कभी लोगों ने खूब लुफ्त उठाया।

रविवार को होगा चित्रकला, नृत्य प्रतियोगिता

रायपुर 28 दिसंबर 2024 स्वदेशी मेला में कल 29 दिसंबर रविवार को अनेक प्रतियोगिताएं होंगी। दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच बच्चों के लिए रंगभरों प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, दोपहर 3:00 बजे शिशु वेशभूषा प्रतियोगिता तथा संध्या 7:00 बजे एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तथा प्रांतीय सामाजिक सांस्कृतिक समागम में खुशबू पंजाब दी के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या होंगे।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story