Begin typing your search above and press return to search.

CG Schools Holiday Declared: सीजी स्कूलों में अवकाश घोषित, भीषण गर्मी के चलते राज्य सरकार का स्कूलों को बंद करने का फैसला, पढ़ें आदेश....

CG Schools Holiday Declared: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। भीषण गर्मी के चलते यह फैसला लिया गया है।

CG Schools Holiday Declared: सीजी स्कूलों में अवकाश घोषित, भीषण गर्मी के चलते राज्य सरकार का स्कूलों को बंद करने का फैसला, पढ़ें आदेश....
X
By Sandeep Kumar

CG Schools Holiday Declared: रायपुर। प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। गर्मी का असर सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों में देखा जा रहा है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है। इस बाबत आदेश भी जारी किया गया है।

आदेश में लिखा है...

वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुये, दिनांक 25.04.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है।

यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।


मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में लगातार स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग उठ रही थी। रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर स्कूलों में तत्काल अवकाश की मांग की थी।

बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र लिखकर कहा कि...

रायपुर सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर व्याप्त है जिसके चलते अप्रैल माह में ही तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। प्रतिदिन सुबह 9-10 ही तेज धूप व गर्मी का कहर चालू हो जाता है। सड़के जहां तपती गर्मी में उबल रही है वही गर्म तेज हवाओं से बड़े बुजुर्गों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी स्थिति में छोटे छोटे बच्चों का स्कूल प्रारंभ रहना किसी भी परिस्थिति में उपयुक्त प्रतीत नहीं होता है। पूर्व के वर्षों में भी भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्कूलों में समय से पूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

कृपया छोटे-छोटे बच्चों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने, धूप के प्रचंड कहर से बच्चों को बचाने शासकीय एवं अशासकीय दोनों वर्गों के प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की जानी चाहिए।

आपसे विन्रम आग्रह है कि भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के लिए संबंधित को आवश्यक आदेश / निर्देश देने का कष्ट करेंगे जिससे बच्चों को गर्मी में राहत मिल सके ।




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story