CG-School Viral Video: NPG खबर का असर: शराब की बोतले ले कार में स्टंटबाजी करने वाले 11 छात्र-छात्राएं सस्पेंड, पुलिस ने गाड़ी की जप्त...
CG-School Viral Video: फेयरवेल पार्टी के बाद आत्मानंद स्कूल बतौली के स्टूडेंट्स हाथ में शराब की बोतल लिए चार पहिया वाहनों में सवार होकर बीच सड़क स्टंट करने वाले सभी 11 स्टूडेंट्स को डीईओ ने निलंबित कर दिया है। इसमें लड़कियां भी शामिल है। डीईओ अंबिकापुर ने सभी 11 छात्र-छात्राओं को निलंबित करने का आदेश प्राचार्य सेजेस बतौली राजेश कुमार गुप्ता को जारी कर दिया है। डीईओ ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि एनपीजी ने इस घटना की खबर वीडियो के साथ सबसे पहले प्रकाशित किया था।

CG-School Viral Video: सरगुजा। वार्षिक परीक्षा से पहले सेजेस आत्मानंद स्कूल बतौली के 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। विदाई समारोह के बाद स्टूडेंट्स घर ना जाकर अंबिकापुर आ गए और शहर की सड़कों पर चार पहिया वाहन में सवार होकर स्टंट बाजी करने लगे। एनपीजी ने छात्र-छात्राओं के हुड़दंग करते वीडियो के साथ खबर प्रकाशित किया था। एनपीजी की खबर को गंभीरता से लेते हुए डीईओ अंबिकापुर ने हुड़दंगी छात्र-छात्राओं को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। सेजेस बतौली के प्राचार्य को निर्देशित किया है कि स्टूडेंट्स के अभिभावकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने कहा है।
अभिभावकों का जबाब संतोषप्रद नहीं होने पर विद्यार्थियों के चरित्र प्रमाण पत्र पर इसका उल्लेख करने तथा आगामी परीक्षा से वंचित करने का भी निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षाधिकारी द्वारा जारी उक्त आदेश से विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी मुश्किल में फंस गए हैं।
स्टंट करने वाले छात्रों हाथों में शराब की बोतलें भी लहरा रहे थे। एनपीजी ने वीडियो के साथ खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। कलेक्टर विलास भोसकर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षाधिकारी अशोक सिन्हा को कार्रवाई का निर्देश दिया था। डीईओ ने बतौली आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य से प्रतिवेदन मांगा था। प्राचार्य ने अपने प्रतिवेदन में स्कूल के बच्चों के शामिल होने की पुष्टि की थी। उनका दावा था कि फेयरवेल पार्टी दोपहर दो बजे तक ही था । उसके बाद बच्चों को घर जाने का निर्देश देने के साथ ही परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए छुट्टी दे दी गई थी। वीडियो में 11 स्टूडेंट्स की पहचान करने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।
प्राचार्य सेजेस बतौली सस्पेंड
प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षाधिकारी अशोक सिन्हा ने बतौली आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को पत्र जारी कर अनुशासनहीनता के आरोप पर संबंधित विद्यार्थियों को विद्यालय से निलंबित तथा वार्षिक परीक्षा 2025 से वंचित करने आदेशित किया है।
कलेक्टर नाराज, शिक्षा विभाग की छवि हुई धूमिल
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली के प्राचार्य राजेश गुप्ता को जारी पत्र में उल्लेख किया है कि विद्यालय के कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा अंबिकापुर शहर के रिंग रोड एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में चार पहिया वाहन से स्टंट करते हुए हाथ में शराब की बोतल लहराने का वीडियो प्रसारित हुआ है। यह गंभीर अनुशासनहीनता , परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस अनुशासनहीनता से विभाग की छवि धूमिल हुई है। विद्यालय के प्रति जन सामान्य में असंतोष पनपा है। कलेक्टर सरगुजा के द्वारा भी घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई है एवं घटना में शामिल विद्यार्थियों को विद्यालय से निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को आदेशित किया है कि जिन विद्यार्थियों की पहचान हुई है तत्काल उन्हें विद्यालय से निलंबित किया जाए। उनके अभिभावकों से स्पष्टीकरण लिया जाए। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर विद्यार्थियों के चरित्र प्रमाण पत्र में इसका उल्लेख किया जाए एवं आगामी परीक्षा में बैठने से वंचित किया जाए।
वाहन मालिकों पर एफआईआर
स्टूडेंट्स जिन वाहनों में स्टंट कर रहे थे पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। ये सभी वाहन अभिभावकों के ही हैं।