Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: शनिवार को स्कूल के समय में बदलाव का अब छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने किया विरोध, केदार जैन बोले-समय मे बदलाव अनुचित

CG School News: शनिवार को स्कूलों के समय में हुये बदलाव को लेकर अब छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध किया है। शिक्षक संघ ने लोक शिक्षक संचालनालय के इस निर्णय को अनुचित बताया है।

CG School News: शनिवार को स्कूल के समय में बदलाव का अब छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने किया विरोध, केदार जैन बोले-समय मे बदलाव अनुचित
X
By Sandeep Kumar

CG School News: रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शालाओं के लिए जारी किए गए नय समय सारिणी का छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक द्वारा तीव्र विरोध किया गया है। संगठन ने शनिवार को 10 से 4 बजे लगाने एवं प्राथमिक शाला के भोजन अवकाश का समय दोपहर 1.45 किये जाना निराशाजनक बताया है।

संगठन के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने बयान जारी करते हुवे कहा है कि डीपीआई द्वारा जारी समय सारिणी में शनिवार को शाला समय सुबह के बजाए 10 से 4 करने से सालों से चली आ रही परंपरा समाप्त हो जाएगी । शनिवार सुबह स्कूल की परंपरा हम और हमारे पिताजी के जमाने से चली आ रही है शनिवार को योगाभ्यास एवं नैतिक शिक्षा की समझ विकसित की जाती रही है।

प्रातः काल का समय इन कार्यों के लिए उपयुक्त रहता है साथ ही प्राथमिक शाला के बच्चों के भोजन अवकाश का समय बदले जाने का भी विरोध संगठन करता है क्योंकि छोटे छोटे बच्चों के माता पिता कामकाजी होते है जो सुबह से ही काम पर चले जाते है बच्चे 8 बजे ही भोजन करके आ जाते है जिसके कारण 12 बजे तक छोटे बच्चों को भूख लगना स्वाभाविक है इसलिए भोजन अवकाश का समय दोपहर 1 बजे तक उपयुक्त रहता है।

संगठन की ओर से प्रांताध्यक्ष केदार जैन के साथ साथ ममता खालसा,ओमप्रकाश बघेल गिरिजाशंकर शुक्ला,,अर्जुन रतनाकर ,माया सिंह ,ताराचंद जयसवाल, नरोत्तम चौधरी, रूपानंद पटेल,विजय राव, सुभाष शर्मा,सोहन यादव, शहादत अली, बसंत जायसवाल ,राकेश शुक्ला, हरीश सिन्हा,अमित दुबे ने संयुक्त बयान जारी कर शासन से अनुरोध किया है कि शिक्षक वैसे भी युक्तियुक्तकरण से परेशान है अब इस तरह की समय सारिणी से शिक्षकों के साथ साथ बच्चे भी परेशान हो रहे है डीपीआई तत्काल संशोधित आदेश जारी कर शनिवार पुनः सुबह स्कूल एवं भोजन अवकाश दोपहर 1 बजे करने का आदेश जारी करे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story