Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: स्कूली कार्य में लापरवाही, प्राचार्य, व्याख्याता समेत 6 को नोटिस जारी, तीन दिवस में देना होगा जवाब

CG School News: स्कूली कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।

CG News:
X

CG News


By Sandeep Kumar

CG School News: सारंगढ-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ में शालेय कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्राचार्य, व्याख्यता, सहायक ग्रेड समेत छह लोगों को नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी को 3 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, सारंगढ-बिलाईगढ़ में 20.08.2025 को विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण दौरान पाया गया कि विद्यालय मे निर्धारित समय के बाद प्रार्थना सभा को प्रारंभ किया गया, कलेक्टर के निर्देशानुसार कमजोर छात्रो के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाना था वो भी नहीं किया गया। कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्रो का विषयवार साप्ताहिक ईकाई टेस्ट नहीं लिया जा रहा था। प्राचार्य द्वारा नियमित शाला अवलोकन नहीं किया गया, एवं संबंधित शिक्षक/लिपिको के द्वारा निर्धारित शालेय् समय का पालन नहीं कर विलम्ब से शाला में उपस्थित हुए। जिससे अध्ययन-अध्यापन एवं कार्यालयीन कार्य बाधित हो रहा है। डी. के. प्रधान व्याख्याता दिनांक 12.08.2025 से 20.08.2025 तक अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए। आपका सभी उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल होना तथा अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही को प्रकट करता है।

अत निर्देशित किया जाता है कि इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष विद्यालयीन समय के पश्चात् प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। आपका स्पष्टीकरण समाधानकारक एवं संतोषजनक नहीं पाए की स्थिति में एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story