Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: स्कूल शिक्षा सचिव ने ली प्रचार्यो की बैठक, शिक्षकों को उत्कृष्ट आचरण व उच्च नैतिकता कायम रखने के निर्देश...

CG School News: स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने प्रचार्यों की बैठक में उत्कृष्ट आचरण व उच्च नैतिकता कायम रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने का सामूहिक प्रयास करने को कहा है।

CG School News: स्कूल शिक्षा सचिव ने ली प्रचार्यो की बैठक, शिक्षकों को उत्कृष्ट आचरण व उच्च नैतिकता कायम रखने के निर्देश...
X
By Sandeep Kumar

CG School News: रायपुर। स्कूल शिक्षा सचिव ने बलौदाबाजार जिला के प्रवास के दौरान जिला ऑडिटोरियम में प्रचार्यों की बैठक ली। स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि शिक्षक बच्चों को केवल शिक्षा ही नहीं देते बल्कि उन्हें एक आदर्श नागरिक भी बनाते हैं। शिक्षक उत्कृष्ट आचरण और उच्च नैतिकता का उदाहरण पेश करें। उन्होने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा लेकिन लापरवाही और अनैतिक गतिविधि में शामिल होने पर कार्यवाही भी होगी।

परीक्षा परिणाम में 10 प्रतिशत की वृद्धि को बरकरार रखें

सचिव परदेशी कल बलौदाबाजार जिला प्रवास के दौरान जिला ऑडिटोरियम में प्रचार्यो की बैठक लेकर बोर्ड परीक्षा तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने विगत वर्ष की परीक्षा परिणाम में 10 प्रतिशत की वृद्धि को बरकरार रखने सामूहिक प्रयास करने के निर्देश दिये।

उत्तर लिखने की प्रैक्टिस कराएं

सचिव परदेशी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के क्रम में बच्चों को पिछले प्रश्न पत्र एवं प्रश्न बैंक से उत्तर लिखने की प्रैक्टिस कराएं।

माध्यन्ह भोजन की गुणवत्ता हेतु नियमित निरीक्षण करें

सचिव परदेशी ने अपार आईडी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों के अपार आईडी बनाने का कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्कूल शिक्षा सचिव ने हाल ही में सम्पन्न त्रैमासिक परीक्षा, अपार आई.डी. की प्रगति, यू-डाईप्लस 2025-26 प्रविष्टि, छात्रवृत्ति, मूलभूत सुविधा आदि एजेंडों पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने माध्यन्ह भोजन की गुणवत्ता हेतु नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये।

बैठक मे सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे, सहायक संचालक एवं प्राचार्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story