CG School News: स्कूल से लैपटॉप, कैमरा, डीवीआर सहित लाखों रूपये के सामान चोरों ने उड़ाया, सरकारी दस्तावेज भी गायब
CG News: छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के राम्हेपुर हाई स्कूल से चारों ने लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉिनिक उपकरणों के साथ ही स्कूल से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी कर ली है।

CG News: कवर्धा। छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के राम्हेपुर हाई स्कूल से चारों ने लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉिनिक उपकरणों के साथ ही स्कूल से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी कर ली है। प्राचार्य की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच पड़ताल में जुट गई है। स्कूल के आसपास लगे CCTV फुटेज के जरिए पुलिस पतासाजी में जुटी है। शिक्षकों व प्राचार्य को आशंका है कि इस घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है।
मंगलवार देर रात चोरों ने स्कूल परिसर में घुसकर मुख्यद्वार का ताला तोड़ दिया और भीतर रखे कीमती शैक्षणिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी कर ली। पूरा मामला पोंडी पुलिस चौकी अंतर्गत राम्हेपुर शासकीय हाई स्कूल का है। जानकारी के अनुसार स्कूल का मुख्य ताला तोड़कर चोर भीतर दाखिल हुए और कार्यालय में रखे लैपटॉप, कैमरा, डीवीआर सहित लाखों रूपये क़ीमत का सामान ले उड़े। इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ ही चोरों ने कार्यालय की आलमारी में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब कर दिए है।
दस्तावेजों के गायब होने से स्कूल प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। शैक्षणिक रिकॉर्ड और दूसरे जरूरी दस्तावेज चोरी होने से स्कूल प्रबंधन की परेशानी बढ़ने वाली है। शिक्षक और कर्मचारी सुबह स्कूल पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी। टूटा हुआ ताला और कमरे मे बिखरा सामान देखकर तत्काल इसकी सूचना स्कूल के प्राचार्य को दी गई। प्राचार्य ने पोंडी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस द्वारा स्कूल परिसर, टूटे ताले और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की जा रही है। साथ ही चोरों की पहचान के लिए स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
