Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में आयोजित होगा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा...

CG School News: मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया है। आदेश में कलेक्टरों को तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है।

CG School News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में आयोजित होगा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा...
X
By Sandeep Kumar

CG School News: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के संचालन हेतु कलेक्टरों को आदेश जारी किया है। साथ ही इस अभियान को जिले में सफल क्रियान्वयन हेतु निम्नलिखित तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है। नीचे पढ़ें...

1. जिले के समस्त शालाओं में निर्धारित तिथि में सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाना है, जिसमें समुदाय के साथ मिलकर बच्चों के स्तर का आकलन करते हुए स्कूलों की ग्रेडिंग की जाएगी।

2. इसके बाद अगले चरण में चयनित शालाओं में मान. जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दो-दो स्कूल आबंटित किये जाएँगे जिसकी नियमित मानिटरिंग कर उनमें सुधार लाने की दिशा में आवश्यक सहयोग अपेक्षित होगा। इस हेतु अपने जिले के मान. जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागीय अधिकारियों की सूची तैयार कर स्कूल शिक्षा विभाग को स्कूल आबंटन हेतु उपलब्ध कराई जाये, इसमें आपका सहयोग अपेक्षित है ।

3. जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के अमले को इस सत्र में नियमित रूप से शालाओं के निरीक्षण में लगाकर उन्हें बच्चों में स्थानीय भाषाई एवं गणितीय कौशल विकास पर फोकस कर कार्य किया जाना होगा ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रथम एवं महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

4. मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के माध्यम से जिलों की रैकिंग का भी प्रावधान किया जाएगा। ऐसे में जिले में स्कूली शिक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर ध्यान देते हुए प्रत्येक शाला को एक उत्कृष्ट शाला के रूप में विकसित किए जाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन एवं सतत् दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे।

5. जिलो की चयनित शालाओं में अपेक्षित सुधार एवं सहयोग दिए जाने हेतु विभिन्न विभागों, महाविद्यालयों से मेंटर नियुक्त कर शालाओं को अकादमिक समर्थन की व्यवस्था भी की जा सकती है।

6.शालाओं को उपलब्ध करवाए जा रहे विभिन्न संसाधनों को बेहतर एवं प्रभावी उपयोग, समय पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षकों को यथासंभव गैर-शिक्षकीय कार्यों से मुक्त रखने हेतु भी अपने स्तर से विभिन्न विभागों को निर्देशित किया जाना होगा।

7. मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के माध्यम से बच्चों की उपलब्धि में सुधार के साथ-साथ स्कूलों का कायाकल्प भी होना अत्यंत आवश्यक है। इस हेतु आपसे अपेक्षा है कि स्कूलों में आवश्यक संसाधन सुलभता हेतु विभिन्न विभागों में संचालित योजना का लाभ स्कूलों को दिलवाए जाने को प्राथमिकता देंगे।

8. प्रदेश के समस्त हाई-हायर सेकेण्डरी शालाओं को शाला संकुल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह स्कूल Mentoring का कार्य करेंगे। इस व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है ताकि विभिन्न योजनाएं समय पर लागू की जा सके। आपके निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन से छत्तीसगढ की शासकीय शालाओं की शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार हो सकेगा।



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story