Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: 61 हेड मास्टर और 7 प्राइवेट स्कूल को डीईओ ने जारी किया शोकॉज नोटिस, अपार आईडी में बरती लापरवाही...

CG School News: स्कूल शिक्षा विभाग की कड़ाई और लगातार दी जा रही हिदायत के बाद भी स्टूडेंट्स की अपार आईडी जनरेट करने में लापरवाही बरतने वाले 61 हेड मास्टर्स को डीईओ ने नोटिस जारी किया है। सरकारी स्कूल के हेड मास्टर्स के साथ ही प्राइवेट स्कूल प्रबंधन ने भी आईडी बनाने में रुचि नहीं दिखाई, नाराज डीईओ ने सात प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को भी शोकॉज नोटिस जारी किया है।

CG School News: 61 हेड मास्टर और 7 प्राइवेट स्कूल को डीईओ ने जारी किया शोकॉज नोटिस, अपार आईडी में बरती लापरवाही...
X
By Radhakishan Sharma

CG School News: मनेंद्रगढ़। MCB जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों के परिपालन में सरकारी स्कूल के साथ ही प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों की लापरवाही सामने आई है। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ व जिला पंचायत सीईओ ने जिले के 61 स्कूलों के हेड मास्टर्स और 7 प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नोटिस में इस बात की भी हिदायत दी गई है कि जिन स्कूटेंडट्स की आईडी अब तक नहीं बन पाई है, ऐसे स्टूडेंट्स की आईडी बनाने का काम किया जाए।

बीते दिनों कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखों की मीटिंग ली थी। इसमें विभागवार कामकाज की समीक्षा की गई। स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने डीईओ व बीईओ से अपार आईडी के बारे में जानकारी मांगी। डीईओ और बीईओ द्वारा पेश जानकारी से कलेक्टर नाराज हो गए। रिपोर्ट देखने से पता चला कि जिले की अधिकांश स्कूलों में छात्रों की दर्ज संख्या की तुलना में 50 फीसदी से भी कम आईडी बन पाया है। नाराज कलेक्टर ने डीईओ व बीईओ को सभी छात्रों की आईडी बनाने का निर्देश दिया। कलेक्टर की नाराजगी सामने आने के बाद डीईओ ने 61 शासकीय विद्यालयों के हेड मास्टर और 7 प्राइवेट स्कूल के संस्था प्रमुखों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

कार्यालय में उपस्थित होकर बताना होगा कारण

जारी शोकॉज नोटिस में लिखित में कारणों का जवाब देने के साथ ही डीईओ व जिला पंचायत सीईओ के कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थिति का निर्देश दिया है। व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर लिखित में जवाब पेश करने कहा गया है।

जाने क्या है अपार आईडी

अपार APAAR - Automated Permanent Academic Account Registry आईडी केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया 12 अंकों का एक विशिष्ट Unique और स्थायी डिजिटल पहचान नंबर है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड, मार्कशीट, डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र को डिजिटल लॉकर ABC - Academic Bank of Credits में स्टोर करता है।

वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी' - शिक्षा के दौरान सभी रिकॉर्ड्स को एक ही स्थान पर सुरक्षित रखना। यह छात्र के लिए आजीवन डिजिटल शिक्षा पासपोर्ट की तरह काम करता है। इसके लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और माता-पिता की सहमति आवश्यक है। स्कूल या कॉलेज बदलने, नौकरी के लिए आवेदन करने, और डिग्री/सर्टिफिकेट को डिजिटल रूप से सत्यापित करने में आसानी होती है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story