CG School News: 5 वीं, 8 वीं के परीक्षा पारिश्रमिक बढ़ाने शिक्षक नेता ने लिखा CM को पत्र, माशिमं की तरह पैसे देने की मांग
CG School News: 5वीं-8वीं केंद्रीयकृत परीक्षा पारिश्रमिक बढ़ाने शिक्षक नेता ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। साथ ही माशिमं की तरह पैसे देने की मांग की है।

CG School News: रायपुर। 5वीं-8वीं केंद्रीयकृत परीक्षा पारिश्रमिक बढ़ाने शिक्षक नेता ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया है कि 15 साल बाद 5वीं-8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें 17 मार्च से पूरे प्रदेश में एक साथ परीक्षा शुरू हुई है, लिहाजा बोर्ड की तर्ज पर 5वीं-8वीं के मूल्यांकन कार्य हेतु पारिश्रमिक दर तय हुआ है, जो स्वागतेय है। उन्होंने कहा है कि माशिमं की तरह उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन हेतु अगर पारिश्रमिक देय है, तो 5वीं-8वीं के परीक्षा कार्य हेतु माशिमं की तरह पारिश्रमिक देय होना चाहिए।
संजय शर्मा ने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व संचालक लोकशिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़, रायपुर को पत्र लिखते हुए पारिश्रमिक राशि दिए जाने की मांग की है।
टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यदु, कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र परिक ने कहा है कि 5वीं-8वीं केंद्रीयकृत वार्षिक परीक्षा कार्य में प्रायमरी व मिडिल स्कूल के सभी शिक्षक संलग्न होकर कार्य कर रहे है अतः केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक कार्य हेतु शासन से आदेश जारी कर पारिश्रमिक राशि दिया जाए।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा की परीक्षा ड्यूटी व मूल्यांकन दोनो के लिए पारिश्रमिक दर पूर्व से ही पृथक पृथक तय है, ऐसे में कक्षा पांचवी व आठवीं के केंद्रीयकृत वार्षिक परीक्षा कार्य हेतु पारिश्रमिक राशि तय किया जाना आवश्यक है, 5वीं-8वीं के मूल्यांकन कार्य हेतु पूर्व से ही पारिश्रमिक राशि निर्धारित किया गया है।
5वीं-8वीं केंद्रीयकृत वार्षिक परीक्षा में केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष व पर्यवेक्षक हेतु पारिश्रमिक राशि प्रावधानित करने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 28 मार्च 2023 में संशोधित पारिश्रमिक दर के आधार पर 2 वर्ष बाद वर्तमान में पांचवी व आठवीं केंद्रीयकृत वार्षिक परीक्षा के केंद्र अध्यक्ष को 200 रु, सहायक केंद्र अध्यक्ष को 150 रु, व पर्यवेक्षक को 100 प्रतिदिन पारिश्रमिक राशि दिए जाने का प्रावधान बनाते हुए तदानुसार भुगतान करने का आदेश प्रसारित करने हेतु पत्र लिखकर मांग किया गया है।