Begin typing your search above and press return to search.

CG School holidays: मध्यप्रदेश में स्कूल शुरू, छत्तीसगढ़ में भी आज से खुलने वाले थे स्कूल, लेकिन इस वजह से सरकार ने बढ़ाई छुट्टी...

CG School holidays, Madhya Pradesh me school shuru, Chhattisgarh me bhi aaj se khulane wale the school, lekin is vajah se sarkar ne badhaai chutti...

CG School holidays: मध्यप्रदेश में स्कूल शुरू, छत्तीसगढ़ में भी आज से खुलने वाले थे स्कूल, लेकिन इस वजह से सरकार ने बढ़ाई छुट्टी...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

CG School holidays रायपुर। मध्यप्रदेश में आज से स्कूल खुल गए हैं। सीएम मोहन यादव ने बच्चियों को तिलक लगाकर स्कूल में उनका स्वागत किया। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "मेरी पूरी पढ़ाई सरकारी स्कूलों में ही हुई है और इस वजह से सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाएं बेहतर हों इसको लेकर तमाम इंतजाम किए जाएंगे। सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद स्कूल शिक्षा मंत्री से कहा कि वह इस को लेकर योजना बनाएं सरकार इसको लेकर काम करेगी।

वहीं, छत्तीसगढ़ में भी 17 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था। आज से प्रदेश के सभी स्कूल खुलने वाले थे। चूंकि प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है। और बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में बढ़ोतरी करते हुए स्कूलों की छुट्टी 25 जून तक बढ़ा दी हैं। अब छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल 26 जून से खोले जाएंगे। नीचे देखें सरकार द्वारा जारी आदेश में क्या कुछ लिखा हैं...

'छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शाला प्रवेश उत्सव की तिथि को 18 जून से एक सप्ताह आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस तारतम्य में राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश रखने के निर्देश है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे। 26 जून से ही शालाओं में प्रवेश के लिए उत्सवों का आयोजन होगा।

छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीट वेव के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं। लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है। गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के बड़ी संख्या में अभिभावकों का निवेदन आ रहे थे, जिसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।'




Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story