CG School Exam: शिक्षकों की एसआईआर ड्यूटी के चलते परीक्षा खिसकी,अगले माह होंगी अर्धवार्षिक परीक्षाएं, राज्य से मिलेगा प्रश्न पत्र
CG School Exam: शिक्षकों के एसआईआर ड्यूटी के चलते दिसंबर माह में होने वाली प्राइमरी और मिडिल स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं अब अगले साल जनवरी माह में होगी। तिमाही परीक्षा में स्कूल स्तर पर प्रश्न तैयार किए गए थे जबकि अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के कुछ समय बाद विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी। राज्य स्तर से मिले प्रश्नपत्र में प्रश्न के साथ ही उत्तर लिखने के लिए भी जगह होगी।

CG School Exam: रायपुर। राज्य के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं अब अगले साल यानी जनवरी में आयोजित की जाएंगी। शिक्षकों की मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में ड्यूटी लगने के चलते स्कूलों में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाएं आगे खिसक गई है। बता दे कि एसआईआर की अंतिम तिथि भी आगे खिसक गई थी। जिसके चलते प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में परीक्षा संपन्न नहीं हो पाई है। अब इसे जनवरी माह में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र राज्य स्तर पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
प्रदेश के शासकीय प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार छमाही परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जानी थी। उसके हिसाब से सभी जिलों में तैयारी भी शुरू हो गई थी। पर इस बीच मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य शुरू हो गया था जिसमें काफी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। ऐसे में सरकारी स्कूलों में प्रधान पाठक के अलावा कोई नहीं था। इसलिए अर्धवार्षिक परीक्षा को आगे खिसका दिया गया है। अब छमाही परीक्षा जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित करने की तैयारी है। शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के कुछ समय बाद छात्रों को परीक्षा देनी होगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रश्न-पत्र देने का निर्णय लिया गया है। जिसमें प्रश्न के साथ उत्तर लिखने की भी जगह होगी। पेपर मिलने के साथ अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। जिसके अनुसार सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को परीक्षा का आयोजन करना होगा।
तिमाही परीक्षा स्कूल स्तर पर हुई थी आयोजित
प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में तिमाही परीक्षा के लिए राज्य स्तर से प्रश्न-पत्र जारी नहीं किए गए थे। इसलिए उक्त परीक्षा स्कूल स्तर पर आयोजित की गई थी। इसमें ब्लैकबोर्ड में प्रश्न लिखकर बच्चों से कापियों के पन्ने से उत्तर लिखवाया गया था। अब अर्ध वार्षिक परीक्षा में पूरे राज्य के छात्रों के लिए एक बराबर पेपर जारी करने का निर्णय लिया गया है।
हाई और हायर सेकेण्डरी की परीक्षा हुई
वहीं बोर्ड कक्षाओं वाले हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा शाला स्तर पर आयोजित की जानी थी। इसलिए उक्त परीक्षा शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार हो चुकी है। 9 से 12वीं कक्षा में अर्धवार्षिक परीक्षा होने के बाद बोर्ड के छात्रों की अगले माह प्री बोर्ड परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। उसके लिए विषय विशेषज्ञ प्रश्न तैयार करेंगे।
