Begin typing your search above and press return to search.

CG School education News : सफेदा का कमाल: फेल छात्र एक झटके में हो गया पास, फर्जीवाड़ा सामने आया तो शिक्षा विभाग में मच गया हड़कंप

CG School education News: आठवीं कक्षा में दो विषयों में फेल छात्र को सफेदा लगाकर पास कर दिया। 10 वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली। किसी को भनक तक नहीं लगी। जब फर्जीवाड़ा सामने आया तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अब पुराने दस्तावेज खंगालने के साथ ही यह भी पतासाजी की जा रही है उस दौर में स्कूल में कौन पदस्थ थे और किसने इस तरह के फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि जब एक मामला सामने आ गया है तो जांच पड़ताल के दौरान और भी गड़बड़ियां सामने आ सकती है।

CG School education News : सफेदा का कमाल: फेल छात्र एक झटके में हो गया पास, फर्जीवाड़ा सामने आया तो शिक्षा विभाग में मच गया हड़कंप
X
By Radhakishan Sharma

CG School education News: बिलासपुर। आठवीं कक्षा में दो विषयों में फेल छात्र को सफेदा लगाकर पास कर दिया। 10 वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली। किसी को भनक तक नहीं लगी। जब फर्जीवाड़ा सामने आया तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अब पुराने दस्तावेज खंगालने के साथ ही यह भी पतासाजी की जा रही है उस दौर में स्कूल में कौन पदस्थ थे और किसने इस तरह के फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि जब एक मामला सामने आ गया है तो जांच पड़ताल के दौरान और भी गड़बड़ियां सामने आ सकती है।

बिलासपुर के सरकंडा हायर सेकेंडरी स्कूल में यह गड़बड़ी सामने आई है। अब इस स्कूल की पहचान बदल गई है। अब इसे आत्मानंद विद्यालय के नाम से जाना जाता है। गड़बड़ी 2006 के आसपास की मानी जा रही है। रवि कुमार यादव तब आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। परीक्षा परिणाम निकला तब उसे दो विषयों में पूरक आ गया था। पूरक की परीक्षा नहीं दिलाया। परीक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण अंकसूची में उसे फेल घोषित कर दिया गया था। अंकसूची में सफेदा लगाकर फेल विषयों में नंबर बढ़ाकर पास कर दिया। अंकसूची में फर्जीवाड़ा करने के साथ ही उसे नवमीं कक्षा में प्रमोट कर दिया। नवमीं और दसवीं की पढ़ाई पूरी कर ली और परीक्षा पास भी कर लिया।

दस्तावेजों के सत्यापन में फूटा फर्जीवाड़ा

दसवीं पास करने के बाद रवि ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन जमा किया था। इसमें अंकसूची सहित अन्य दस्तोवज जमा किया था। दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान गड़बड़ी सामने आई। जांच अधिकारियों ने आठवीं की अंकसूची में सफेदा से गड़बड़ी करने के मामले को पकड़ लिया। जब शिक्षा विभाग से मूल दस्तावेजों की पड़ताल की गई तब पता चला कि रवि आठवीं फेल है। दो विषयों में पूरक आने के बाद उसने पूरक की परीक्षा ही नहीं दिलाई है। डीईओ विजय तांडे का कहना है, स्कूल के तत्कालीन प्रिंसिपल सहित संबंधित स्टाफ को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने कहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story