Begin typing your search above and press return to search.

CG School Education News: कड़ाके की ठंड: CG के इस जिले में डीईओ ने छुट्टी का जारी किया आदेश,पढ़िए कब तक रहेगी छुट्टी

CG School Education News: उत्तर छत्तीसगढ़ सहित समूचे छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के साथ ही शीतलहर चल रही है। इसे देखते हुए अंबिकापुर डीईओ ने 10 जनवरी तक कक्षा पहली से पांचवीं के स्टूडेंट्स के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।

CG School Education News: कड़ाके की ठंड: CG के  इस जिले में डीईओ ने छुट्टी का जारी किया आदेश,पढ़िए कब तक रहेगी छुट्टी
X
By Radhakishan Sharma

CG School Education News: सरगुजा। ठंड का प्रभाव पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। वही सरगुजा संभाग में कपकंपाती ठंड से लोग बेहाल हैं। यहां तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है। ठंड और शीतलहर के चलते छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव के चलते कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पहले से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। अब 10 जनवरी 2026 तक पहले से पांचवी के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

डीईओ द्वारा जारी आदेश में सभी शैक्षणिक एवं अन्य स्टाफ निर्धारित समय अवधि तक विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्दश दिया गया है। शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को ठंड से बचाव एवं सावधानी की सलाह भी डीईओ ने दी है। यह आदेश सरकारी के साथ ही प्राइवेट और अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए भी लागू होगा। बता दें कि डीईओ बलरामपुर-रामानुजगंज ने मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। डीईओ ने सरकारी के अलावा प्राइवेट स्कूलों में भी आदेश को प्रभावशील कर दिया है। डीईओ के आदेश के बाद आज सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दिया है। डीईओ द्वारा जारी आदेश में शिक्षक व कर्मचारियों को तय समय पर स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। आदेश में यह भी लिखा है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं, उनके लिए अवकाश लागू नहीं होगा और वे निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में शामिल होंगे।

देखें आदेश





इनको दी जानकारी

  • संचालक लोक शिक्षण संचालनालय।
  • आयुक्त, सरगुजा संभाग, अम्बिकापुर।
  • कलेक्टर सरगुजा (अम्बिकापुर)।
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा, अम्बिकापुर।
  • संयुक्त संचालक, शिक्षा सरगुजा संभाग, अम्बिकापुर।
  • सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला-सरगुजा।
  • सर्व प्राचार्य, शास./अशास. / अनुदान प्राप्त एवं अन्य हाई स्कूल/उ.मा.वि. जिला सरगुजा (छ.ग.)।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story