CG School Education News: DPI के आदेश से बढ़ी परेशानी: 15 तारीख तक प्री बोर्ड परीक्षा पूरा करने का फरमान, 10वीं एवं 12वीं कीप्रैक्टिकल परीक्षाएं हो गई है शुरू....
CG School Education News: छत्तीसगढ़ के सरकारी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में 10वीं एवं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं हो गई है शुरूहो गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षओं को हर हाल में 20 जनवरी तक पूरा करना है। इसी बीच डीपीआई ने प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने का फरमान जारी कर दिया है। प्री बोर्ड परीक्षा के लिए डेडलाइन भी तय कर दिया है। 15 जनवरी तक इसे पूरा करना है।

CG School Education News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में 10वीं एवं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं हो गई है शुरूहो गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षओं को हर हाल में 20 जनवरी तक पूरा करना है। इसी बीच डीपीआई ने प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने का फरमान जारी कर दिया है। प्री बोर्ड परीक्षा के लिए डेडलाइन भी तय कर दिया है। 15 जनवरी तक इसे पूरा करना है।
डीपीआई ने 3 जनवरी को जारी आदेश में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया है। प्री बोर्ड परीक्षा को 15 जनवरी तक पूरा करने निर्देशित किया है। कैलेंडर पर नजर डालें तो चार और पांच जनवरी को अवकाश है। अवकाश के बीच में डीपीआई का पत्र और स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंटस की चल रही प्रैक्टिकल परीक्षा ने प्राचार्य से लेकर शिक्षकों को असमंजस में डाल दिया है। प्रैक्टिल परीक्षा के बीच प्री बोर्ड एग्जाम किस हिसाब से लेंगे और इसे कैसे मैनेज करेंगे इसे लेकर शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। जिन स्टूडेंट्स की प्री बोर्ड परीक्षा दिलानी है वे वर्तमान में प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हैं। प्रैक्टिकल एग्जाम स्कूलों में शुरू भी हो गया है। 20 जनवरी तक प्रैक्टिकल एग्जाम सम्पन्न होना है। इसी बीच डीपीआई ने पत्र जारी कर 15 जनवरी तक प्री बोर्ड परीक्षा को पूरा करने का निर्देश दिया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल इस साल 1 मार्च के बजाय 20 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने का निर्णय लिया है। बोर्ड के निर्णय से पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर कराया जा रहा है। एसआईआर में पूरा काम शिक्षकों के द्वारा ही किया जा रहा है। एसआईआर में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने का असर शैक्षणिक व्यवस्था पर बुरी तरह पड़ रहा है। बोर्ड परीक्षाओं के स्टूडेंट्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कोर्स पूरा ना होने के कारण इनके सामने दिक्कतें आ रही है। अधूरे काेर्स के बीच प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो गई है। माना जा रहा था कि प्रैक्टिल परीक्षा खत्म होने के बाद प्री बोर्ड परीक्षाएं प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी। डीपीआई ने प्रैक्टिकल परीक्षा के बीच में ही प्री बोर्ड परीक्षा लेने का आदेश जारी कर दिया है। शिक्षक तो जैसे-तैसे आदेश का परिपालन कर लेंगे, सबसे ज्यादा दिक्कतें तो स्टूडेंट्स को होगी। प्रैक्टिकल के बीच कैसे प्री बोर्ड की तैयारी करेंगे।
देखें आदेश
