Begin typing your search above and press return to search.

CG School Education Department: DEO और मिशन समन्वयक पर भड़के शिक्षा सचिव, बोले-समय सीमा में कार्य नहीं करने पर होगी कठोर कार्रवाई

CG School Education Department: शिक्षा सचिव ने सख्त लहजे में यह भी कहा कि जिले में जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक समन्वय के साथ काम करें। अच्छे जिलों को प्रोत्साहन व समय सीमा में कार्य न करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

CG School Education Department: DEO और मिशन समन्वयक पर भड़के शिक्षा सचिव, बोले-समय सीमा में कार्य नहीं करने पर होगी कठोर कार्रवाई
X
By Sandeep Kumar Kadukar

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने आज केंद्र प्रवर्तित महत्वपूर्ण पीएम योजना की समीक्षा की। समीक्षा में प्रबंध संचालक सहित 33 जिलों के समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक सहायक जिला परियोजना अधिकारी उपस्थित थे। दूरस्थ अंचल के विद्यार्थियों को आत्मरक्षा का प्रभावी प्रशिक्षण बस्तर संभाग के खेल अकादमी जैसे संस्थानों में दिया जाए।

उन्होंने कहा इस योजना के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु 15 दिनों के भीतर आवश्यक राशि जारी करें, एवं एक सप्ताह के भीतर प्राचार्यों की बैठक कर प्रबंध संचालक को अवगत कराएं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की योजना राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता में है अतः फ्लैगशिप योजनाओं के साथ इन्हें भी प्राथमिकता प्रदान करें परदेसी ने कहा कि अभी हमने सभी जिलों के कलैक्टर को पत्र भेजा है। आवश्यकता पड़ने पर उनसे दूरभाष पर चर्चा भी की जाएगी।

उन्होंने सख्त लहजे में यह भी कहा कि जिले में जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक समन्वय के साथ काम करें। अच्छे जिलों को प्रोत्साहन व समय सीमा में कार्य न करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता देते हुए सभी स्कूलों का स्वयं मॉनिटरिंग करें उन्होंने आगे कहा कि स्वामी आत्मानंद के जिन स्कूलों में कार्य नहीं हुआ है उन स्कूलों को भी शामिल करें। उन्होंने पीएम स्कूलों में वेंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, किशोरावस्था के कार्यक्रम, करियर काउंसलिंग, वार्षिक शाला अनुदान, ग्रीन स्कूल, स्पोर्ट, योग, खेल शिक्षक प्रशिक्षण, सोशल एजुकेटर, समावेशी शिक्षा जैसे सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास करें कि यह सफलता की कहानी बने उन्होंने एक माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए बालवाड़ी में अध्यापन कर रहे शिक्षकों के मानदेय तत्काल भुगतान किए जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी वे महिला बाल विकास विभाग के साथ इस संबंध में समन्वय बैठक करने जा रहे हैं

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story