Begin typing your search above and press return to search.

CG School Education : परीक्षा ब्रेकिंग: पांचवी की परीक्षा 16 मार्च और आठवीं की 17 मार्च से होगी शुरू, DPI ने जारी किया कैलेंडर

CG School Education : सत्र 2025-26 में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा आयोजित की जाएगी। पांचवी की परीक्षा 16 मार्च व आठवीं की 17 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा संचालन व उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संबंध में DPI ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किया है। देखे। डीपीआई का आदेश।

CG School Education : परीक्षा ब्रेकिंग: पांचवी की परीक्षा 16 मार्च और आठवीं की 17 मार्च से होगी शुरू, DPI ने जारी किया कैलेंडर
X
By Radhakishan Sharma

CG School Education : रायपुर। सत्र 2025-26 में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा संचालन व उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संबंध में DPI ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किया है। देखे। डीपीआई का आदेश।

डीपीआई ने साफ कहा है, जिले में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीय परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होंगे। जारी गाइड लाइन के अनुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विद्यालयवार नामिनल रोल तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी नामिनल रोल की सहायता से प्रत्येक विद्यार्थी का रोल नम्बर विद्यालयवार आबंटित कर 28 फरवरी 2026 तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से संस्था प्रमुख को उपलब्ध कराएंगे। कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा में राज्य के समस्त शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय एवं छत्तीसगढ़ माध्यमिक जिला स्तरीय संचालन समिति" का गठन क शिक्षा मंडल से संबद्ध अशासकीय गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों (हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम) के विद्यार्थी अनिवार्य रूप से सम्मिलित होंगे। सी.बी.एस.ई. एवं आई.सी.एस.ई. से संबद्ध गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालय इसमें शामिल नहीं होंगे।

जिला स्तरीय संचालन समिति" का गठन

जिला स्तर पर कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा हेतु जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में "जिला स्तरीय संचालन समिति" का गठन इस तरह किया जाना है।

DEO होंगे समिति के अध्यक्ष

जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष, डाईट प्राचार्य सदस्य, सहायक संचालक, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव, जिला मिशन समन्वयक सदस्यविकासखंड शिक्षा अधिकारी सदस्य, प्राचार्य, हायर सेकेंडरी विद्यालय सदस्य, प्रधान पाठक, शास. पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदस्य, प्रधान पाठक, शास. प्राथमिक विद्यालय सदस्य, संकुल समन्वयक सदस्य।

ये हैं डीपीआई के निर्देश

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा परीक्षा हेतु समय सारिणी जारी की जा रही है। सभी जिलों में जारी समय सारिणी अनुसार परीक्षा संचालित की जाएगी।

. कक्षा 5वीं एवं 8वीं हेतु प्रश्न पत्रों का निर्माण लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी गतवर्ष ब्लूप्रिंट के आधार पर किया जावें।

. परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु सेम्पल प्रश्न पत्रों का निर्माण कर छात्र-छात्राओं को अभ्यास कराया जावे।

. कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के संचालन हेतु क्रमशः 55-00 रूपये एवं 60=00 रूपये प्रति छात्र की दर निर्धारित किया गया है तद्नुसार का व्यय किया जावें। इस राशि से शासकीय विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों की परीक्षा संचालित की जावे।

प्राइवेट स्कूलों के निर्देश

. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्धता प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों (हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम) द्वारा कक्षा 5वीं के लिए राशि 55/- रूपये और कक्षा 8वीं के लिए राशि 60/- रूपये प्रति छात्र शुल्क जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया जावे। इस संबंध समुचित निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अशासकीय विद्यालयों को दिया जावे।

परीक्षा एवं मूल्यांकन केन्द्र व्यय

कक्षा 5वीं हेतु परीक्षा केन्द्र एवं मूल्यांकन केन्द्र पर स्टेशनरी एवं अन्य सामाग्री जैसेः-चपड़ा, मोमबत्ती, सुतली, ब्राउन पेपर आदि पर व्यय प्रति परीक्षार्थी 2/- रूपये की दर से किया जावे।

कक्षा 8वीं हेतु परीक्षा केन्द्र एवं मूल्यांकन केन्द्र पर स्टेशनरी एवं अन्य सामाग्री जैसेः-चपड़ा, मोमबत्ती, सुतली, ब्राउन पेपर आदि पर व्यय प्रति परीक्षार्थी 3/- रूपये की दर से किया जावे।

पारिश्रमिक व्यय

मूल्यांकनकर्ता कक्षा 5वीं - 2/- रूपये प्रति उत्तर पुस्तिका कक्षा 8वीं 3/- रूपये प्रति उत्तर पुस्तिका (i)

0 मुख्य मूल्यांकनकर्ता 100/- रूपये प्रतिदिन

0 मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष 150/- रूपये प्रतिदिन

प्रश्न पत्र निर्माण की प्रक्रिया

. कक्षा 5वीं में कुल अंक 50 होंगे, जिसमें 40 अंक लिखित परीक्षा एवं 10 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे। कक्षा 8वीं में कुल अंक 100 होंगे, जिसमें 80 अंक लिखित परीक्षा एवं 20 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे।

. जिला स्तरीय संचालन समिति के अनुमोदन से प्रश्न पत्र निर्माण हेतु समिति का गठन किया जाये, जिसमें विषय विशेषज्ञों को शामिल किया जाये। समिति संलग्नक-B अनुसार जारी ब्लूप्रिंट अनुसार कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए विषयवार हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम प्रश्न पत्रों के तीन सेट तैयार करेगी एवं इसे सीलबन्द लिफाफे में जिला शिक्षा अधिकारी को सौपेंगी।

. प्रश्न पत्र निर्माण समिति से प्राप्त प्रश्न पत्रों के मॉडरेशन हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति द्वारा मॉडरेशन समिति का गठन किया जायेगा। यह समिति मॉडरेशन के पश्चात् प्रत्येक विषय के तीन सेट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम फाइनल कर जिला स्तरीय संचालन समिति को सौंपेगी, जिसमें से एक प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय संचालन समिति के अनुशंसा पर मुद्रण हेतु भेजा जायेगा।

. समिति में उन्हें सदस्य ना बनाया जाए जिनके रिश्तेदार अथवा उनके बच्चे 5वीं/8वीं की परीक्षा में शामिल होंगे। प्रश्न पत्र का निर्माण पूर्ण गोपनीयता से किया जावे। गोपनीयता भंग होने की शिकायत प्राप्त होने पर इसकी जाँच की जावेगी। शिकायत सही पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्यवाही भी की जावेगी।

. कक्षा 5वीं में 5-5 अंक (कुल 10 अंक) के 02 प्रायोजना कार्य एवं कक्षा 8वीं में 10-10 अंक (कुल 20 अंक) के 02 प्रायोजना कार्य परीक्षा पूर्व दिए जाए। प्रायोजना कार्य 28 फरवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जावे तथा प्रत्येक विद्यार्थी के अंकों की सूची तैयार कर 05 मार्च तक सीलबन्द लिफाफे में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जाए।

ये जानना जरूरी

. संस्कृत विद्यामण्डलम से संबंधित अशासकीय विद्यालयों में 5वीं एवं 8वीं के विषय पृथक रहते हैं, इसी तरह मदरसा बोर्ड में भी कुछ विषय पृथक रहते हैं। इन विषयों के प्रश्न पत्र छ.ग. मदरसा बोर्ड तथा छ.ग. संस्कृत विद्यामण्डलम द्वारा तैयार किये जा रहे हैं। अतः निर्देशित किया जाता है कि इन विषयों से संबंधित छात्रों के लिए प्रश्न पत्र, छात्र संख्या, परीक्षा केन्द्र एवं अन्य जानकारियां इन संस्थाओं से सम्पर्क कर प्राप्त करें।

. मदरसा बोर्ड की कक्षा 5वीं परीक्षा में उर्दू को 5वें विषय के रूप में शामिल किया जाये, और इस हेतु पृथक से तिथि निर्धारित की जाये। संस्कृत विद्यामण्डलम से संबंधित विद्यालयों हेतु कक्षा 5वीं के लिए संस्कृत एवं हिन्दी-अंग्रेजी का संयुक्त प्रश्न पत्र (कुल दो प्रश्न पत्र) तथा कक्षा 8वीं के लिए व्याकरण एवं साहित्यम, व्यावसायिक संस्कृत तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी का संयुक्त प्रश्न पत्र (कुल तीन प्रश्न पत्र) प्राप्त करें।



Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story