Begin typing your search above and press return to search.

CG RTE News: CG 16 हजार बच्‍चों की लग गई लॉटरी: आरटीअई की 19 हजार सीट के लिए 33 हजार ने किया था आवेदन

CG RTE News: शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत दाखिला के लिए आज लॉडरी निकाली गई। इस कानून के तहत प्राइवेट स्‍कूलों में बीपीएल परिवार के बच्‍चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी जाती है।

CG RTE News: CG 16 हजार बच्‍चों की लग गई लॉटरी: आरटीअई की 19 हजार सीट के लिए 33 हजार ने किया था आवेदन
X
By Sanjeet Kumar

CG RTE News: रायपुर। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्‍कूलों में गरीब परिवार (बीपीएल) के बच्‍चों के लिए आरक्षित रखी गई सीटों पर दाखिला के लिए आज संचलानालय , लोक शिक्षण (स्कूल शिक्षा विभाग) में लॉटरी निकाली गई। राज्‍य के 7 जिलों की 19 हजार सीटों के लिए आज लॉटरी निकाली गई।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 (आरटीई) अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन लॉटरी की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में संचालित 6 हजार 554 निजी विद्यालयों के प्रारंभिक कक्षा में कुल आरक्षित 52 हजार 872 सीटों के विरूद्ध प्रवेश के लिए एक लाख 22 हजार 270 आवेदन प्राप्त हुए हैं। निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण में आज 16 हजार 036 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

प्रथम चरण में 20 मई को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निजी विद्यालय संगठन, पालकों एवं विभिन्न मीडिया के समक्ष रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, जशपुर और जगदलपुर जिलों की लॉटरी निकाली गई है। इनमें रायपुर में 5 हजार 126 आरक्षित सीटों के विरूद्ध 4 हजार 655, दुर्ग में 4 हजार 293 सीटों के विरूद्ध 3 हजार 462, बिलासपुर में 4 हजार 558 सीटों के विरूद्ध 3 हजार 609, राजनांदगांव में एक हजार 703 सीटों के विरूद्ध एक हजार 471, कवर्धा में एक हजार 351 सीटों के विरूद्ध एक हजार 242, जशपुर में एक हजार 252 सीटों के विरूद्ध 895 और जगदलपुर में 761 सीटों के विरूद्ध 702 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

चयनित विद्यार्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इसके बाद इन विद्यार्थियों को एक जून से 30 जून के मध्य चयनित विद्यालयों में प्रवेश लेना होगा। विद्यार्थियों के चयन के लिए की जाने वाली ऑनलाईन लॉटरी की प्रक्रिया पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत एवं मानव हस्तक्षेप रहित प्रक्रिया है। शेष बची सीटों पर आवेदकों से पुनः आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके लिए एक जुलाई से 8 जुलाई तक निर्धारित है। द्वितीय चरण के लॉटरी की प्रक्रिया 17 जुलाई से 20 जुलाई के मध्य की जाएगी।

बता दें कि आरटीई के तहत स्‍कूलों में 25 प्रतिशत सीटों को आरक्षित रखा जाता है। आज 7 जिले रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव ,कवर्धा जगदलपुर एवं जशपुर की लगभग 19000 सीटों के लिए लॉटरी की गई। इन सात जिलों में 19000 सीटों के लिए करीब 33000 आवेदन स्वीकृत हुए थे ।

लॉटरी में पालक , छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी , संचालिका लोक शिक्षण श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ,स्कूल शिक्षा के अधिकारी गण योगेश शिवहरे, आशुतोष चौरे , बंजारा और दिनेश शर्मा उपस्थित थे । लॉटरी उपरांत इन सात जिलों की 19000 सीटों में से 16000 सीट आवंटित कर दी गई। विद्यार्थि आवंटित स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक प्रवेश ले सकते हैं।


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story