Begin typing your search above and press return to search.

CG PSC Scam: सीजी पीएससी घोटाला: सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश की 400 पेज की चालान, बारनवापारा के रिसॉर्ट मे धांधली के लिए बनाया था विशेष परीक्षा केंद्र

CG PSC Ghotala: रायपुर। पीएससी स्कैम में सीबीआई ने अपनी जांच पूरी कर रायपुर की सीबीआई विशेष अदालत में चालान पेश कर दी है। 400 पेज की चालान में सीबीआई ने बताया है कि 2021 पीएससी में धांधली को अंजाम दे खास लोगों के चयन के लिए बारनवापारा के आलीशान रिसॉर्ट मे परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सीबीआई ने पूर्व पीएससी अध्यक्ष टॉमन सिंह सोनवानी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया है। 12 आरोपी मामले में जेल में हैं। जबकि कारोबारी उत्कर्ष चंद्राकर को फरार बताया गया है। इसके अलावा 29 अभ्यर्थियों को गवाह बनाया गया है।

CG PSC Scam: सीजी पीएससी घोटाला: सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश की 400 पेज की चालान, बारनवापारा के रिसॉर्ट मे धांधली के लिए बनाया था विशेष परीक्षा केंद्र
X
By Radhakishan Sharma

CG PSC Ghotala: रायपुर। पीएससी स्कैम में सीबीआई ने अपनी जांच पूरी कर रायपुर की सीबीआई विशेष अदालत में चालान पेश कर दी है। 400 पेज की चालान में सीबीआई ने बताया है कि 2021 पीएससी में धांधली को अंजाम दे खास लोगों के चयन के लिए बारनवापारा के आलीशान रिसॉर्ट मे परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सीबीआई ने पूर्व पीएससी अध्यक्ष टॉमन सिंह सोनवानी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया है। 12 आरोपी मामले में जेल में हैं। जबकि कारोबारी उत्कर्ष चंद्राकर को फरार बताया गया है। इसके अलावा 29 अभ्यर्थियों को गवाह बनाया गया है।

सीबीआई की चालान के मुताबिक पर्चा लीक कराने के बाद अभ्यर्थियों को डिप्टी कलेक्टर और अधिकारी बनाने के लिए बारनवापारा रिसार्ट को विशेष परीक्षा केंद्र बनाया था। इसमें रायपुर के कारोबारी उत्कर्ष चंद्राकर की भूमिका रही है।चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब मामले की सुनवाई शुरू होगी। चार्जशीट के अनुसार भर्ती घोटाले को अंजाम देने के लिए सुनियोजित साजिश रची गई थी। इसके तहत बारनवापारा को विशेष परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया था। आरोप है कि यहां अभ्यर्थियों के ठहरने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं कारोबारी उत्कर्ष चंद्राकर द्वारा कराई गईं। चार्जशीट में इसका स्पष्ट उल्लेख है, जिससे पूरे प्रकरण में संगठित भ्रष्टाचार और प्रभाव के दुरुपयोग की पुष्टि होती है।

ये हैं नामजद आरोपी:–

सीबीआइ ने जिन आरोपितों के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल की है, उनमें जेल में बंद तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सोनवानी, उद्योगपति श्रवण कुमार गोयल, तत्कालीन सचिव जीवन किशोर ध्रुव, उनके बेटे सुमित ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, टामन सोनवानी का भतीजा नितेश सोनवानी, शशांक गोयल, उसकी पत्नी भूमिका कटियार, साहिल सोनवानी, एक्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर, मीशा कोसले, दीपा अजगले आदिल और उत्कर्ष चंद्राकर शामिल हैं।

171 पदों के लिए हुई थी परीक्षा,टॉमन सोनवानी के पांच रिश्तेदारों का हुआ था चयन:–

2021 में 171 पदों में भर्ती के लिए सीजी पीएससी द्वारा परीक्षा की वेकेंसी 26 नवंबर को जारी की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को कराया गया। जिसमें 2 हजार 565 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। इसके बाद मेंस परीक्षा में 509 पास हुए। मई 2023 में इंटरव्यू के बाद 170 अभ्यर्थियों की सिलेक्शन लिस्ट जारी की गई। आरोप है कि इसमें तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी के पांच रिश्तेदार बेटे नीतेश और बहू निशा कोसले का डिप्टी कलेक्टर, भाई की बहू दीपा अगजले का जिला आबकारी अधिकारी, बहन की बेटी सुनीता जोशी का श्रम अधिकारी एवं बड़े भाई के बेटे साहिल सोनवानी का चयन डीएसपी के पद पर हुआ था।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story