Begin typing your search above and press return to search.

CG PSC Result: CGPSC मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी: इंटरव्यू के लिए 643 अभ्यर्थियों का चयन, इस तारीख से होंगे दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार

CG PSC Result: सीजीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। 17 विभागों के कुल 246 पदों में भर्ती हेतु परीक्षा ली गई थी। पदों की तुलना में कुल 643 पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया है। दस नवंबर से 20 नवंबर तक। साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

CG PSC Result: CGPSC मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी: इंटरव्यू के लिए 643 अभ्यर्थियों का चयन, इस तारीख से होंगे दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार
X

CG PSC Result

By Chitrsen Sahu

Raipur रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जारी परिणाम में 246 विज्ञापित पदों के मुकाबले 643 अभ्यर्थियों को हेतु चिन्हित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों हेतु 10 नवंबर से 20 नवंबर तक साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

पीएससी ने 17 विभागों के कुल 246 पदों हेतु राज्य सेवा मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन 26 जून से 29 जून 2025 तक किया था। उक्त लिखित परीक्षा का परिणाम वर्गवार/ उपवर्गवार न्यूनतम अर्हकारी अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 643 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित किया गया है। आयोग द्वारा चिन्हांकित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 10 नवंबर से 20 नवंबर तक का आयोजित किया जाएगा।

चिन्हांकित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन साक्षात्कार तिथि के एक दिन पूर्व निर्धारित पाली प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे तथा द्वितीय पाली अपराह्न 1:30 बजे किया जाकर निर्धारित तिथि को साक्षात्कार लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को आयोग ने सलाह दी है कि साक्षात्कार हेतु

निर्धारित समय से आधा घंटा पहले आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले एवं अनर्ह होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अभ्यर्थियों के पास आवश्यक शैक्षणिक अहर्ताओं एवं अन्य अहर्ताओं का प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अहर्ताओं एवं अहर्ताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। सभी दस्तावेजों की मूल प्रति के अलावा एक स्व प्रमाणित छायाप्रति भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। दस्तावेजों की कमी होने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी।





Next Story