Begin typing your search above and press return to search.

CG Principal Posting: अगले महीने "E" व "T" संवर्ग के व्याख्याताओं की खुलेगी किस्मत, प्राचार्य पद के लिए सूची जारी होने के संकेत

Principal Posting, CG Teacher News: ई संवर्ग के 1478 लेक्चरर व हेड मास्टर को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति देने के साथ ही पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही पोस्टिंग भी दे दी गई है। प्राचार्य पद को लेकर जिस तरह छह महीने से अधिक समय तक अदालती लड़ाई चली उसमें ई व टी संवर्ग के 600 से अधिक लेक्चरर्स रिटायर हो गए। अब भी प्राचार्य के पद रिक्त हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग दूसरी सूची जारी करने वाला है। माना जा रहा है कि दिसंबर में ई व टी संवर्ग के व्याख्याताओं के नाम की सूची, जो प्राचार्य बनने का मापदंड पूरा कर रहे हैं जारी होने की चर्चा है।

CG Principal Posting: अगले महीने E व T संवर्ग के व्याख्याताओं की खुलेगी किस्मत, प्राचार्य पद के लिए सूची जारी होने के संकेत
X
By Radhakishan Sharma

Principal Posting, CG Teacher News: रायपुर। ई संवर्ग के 1478 लेक्चरर व हेड मास्टर को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति देने के साथ ही पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही पोस्टिंग भी दे दी गई है। प्राचार्य पद को लेकर जिस तरह छह महीने से अधिक समय तक अदालती लड़ाई चली उसमें ई व टी संवर्ग के 600 से अधिक लेक्चरर्स रिटायर हो गए। अब भी प्राचार्य के पद रिक्त हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग दूसरी सूची जारी करने वाला है। माना जा रहा है कि दिसंबर में ई व टी संवर्ग के व्याख्याताओं के नाम की सूची, जो प्राचार्य बनने का मापदंड पूरा कर रहे हैं जारी होने की चर्चा है।

शिक्षा विभाग ने ई व टी संवर्ग के लिए ऐसे लेक्चरर्स व हेड मास्टर की सूची जारी की थी जिनको प्राचार्य के पद पर पदोन्नति दी जानी थी। पदोन्नति की प्रक्रिया आगे बढ़ती इसके पहले ही मामला हाई कोर्ट पहुंच गया। हाई कोर्ट में छह महीने तक केस चला। टी संवर्ग का मामला पहले सुलझा। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद टी संवर्ग के प्रिंसिपल को पोस्टिंग देने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। ई संवर्ग का मामला तीन महीने और आगे बढ़ गया। इस बीच 350 से ज्यादा लेक्चरर जिनको प्रिंसिपल के पद पर ज्वाइनिंग करनी थी रिटायर हो गए।

हाई कोर्ट से फैसला आने के बाद शिक्षा विभाग ने ई कैडर के 1478 पदों पर प्रिंसिपल की पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग किया। काउंसलिंग के दौरान ऐसे लेक्चरर्स व हेड मास्टर्स ने प्रिंसिपल बनने रुचि नहीं दिखाई जिनका रिटायरमेंट इसी महीने है या एक-दो महीने शेष है। लिहाजा काउंसलिंग में उपस्थित नहीं हुए और प्रिंसिपल का पद स्वेच्छा से अस्वीकार कर दिया। ऐसे लेक्चरर्स व हेड मास्टर्स की संख्या तकरीबन 327 है। अदालती कार्रवाई के चलते नवंबर तक 368 शिक्षक रिटायर हो गए। इसके चलते ई कैडर के 695 पद अब भी रिक्त हैं। शिक्षक संगठनों ने इन पदों को भरने की मांग स्कूल शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्री से की है। माना जा रहा है कि अगले महीने ई व टी संवर्ग में प्रिंसिपल के पद पर पदोन्त हाेने वाले लेक्चरर्स व हेड मास्टर की सूची जारी हो सकती है।

इस मापदंड के अनुसार दी गई पोस्टिंग

प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने मापदंड तय किया था। ऐसे लेक्चरर्स जिनको प्राचार्य के पद पर पदोन्नति मिली और जिस स्कूल में पदस्थ हैं,वहां प्रिंसिपल का पद रिक्त है तो उनको उसी स्कूल में पोस्टिंग दी गई है। पोस्टिंग में एक मापदंड यह भी अपनाया कि किसी स्कूल में रेगुलर लेक्चर, शिक्षाकर्मी एलबी व्यवख्याता और हेड मास्टर पदस्थ हैं और तीनों का प्राचार्य के पद पर पोस्टिंग होनी है तो पहले से पोस्टेड लेक्चरर को उसी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर पोस्टिंग दी गई, शेष बचे दो शिक्षक में से जिनका रिटायरमेंट नजदीक है उनको प्राथमिकता दी गई है। दिव्यांग शिक्षकों में महिला दिव्यांग को पहली प्राथमिकता और उसके बाद पुरुष दिव्यांग शिक्षक। पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग ने कुछ इस तरह की वरीयता और मापदंड तय किया था।

Next Story