CG Principal Posting News: ज्वाइनिंग ना करने वाले प्राचार्यों की डीपीआई ने मांगी जानकारी, प्रदेशभर के जेडी को लिखी चिट्ठी, देखें DPI का आदेश
CG Principal Posting News: प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के बाद शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग की तिथि तय की थी। काउंसलिंग के बाद प्राचार्यों के लिए पदस्थापना आदेश जारी किया था। डीपीआई को ऐसी जानकारी मिली है कि पोस्टिंग के बाद भी कई ऐसे प्राचार्य हैं जिन्होंने अब तक ज्वाइनिंग नहीं दी है। डीपीआई ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रदेशभर के जेडी को पत्र लिखकर ऐसे प्राचार्यों की जानकारी मांगी है। जेडी को कैडरवार तीन दिनों के भीतर डीपीआई को जानकारी देनी होगी।

CG Principal Posting News: रायपुर। प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के बाद शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग की तिथि तय की थी। काउंसलिंग के बाद प्राचार्यों के लिए पदस्थापना आदेश जारी किया था। डीपीआई को ऐसी जानकारी मिली है कि पोस्टिंग के बाद भी कई ऐसे प्राचार्य हैं जिन्होंने अब तक ज्वाइनिंग नहीं दी है। डीपीआई ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रदेशभर के जेडी को पत्र लिखकर ऐसे प्राचार्यों की जानकारी मांगी है। जेडी को कैडरवार तीन दिनों के भीतर डीपीआई को जानकारी देनी होगी।
लंबी अदालती लड़ाई के बाद ई संवर्ग के 1478 व्याख्याताओं को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ हुआ था। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने जमकर लड़ाई लड़ी। हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच ने सबसे पहले T संवर्ग के व्याख्याताओं को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया था। E संवर्ग के व्याख्याताओं को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति देने के लिए राज्य शासन को कानूनी उलझनों का सामना करना पड़ा। लंबी अदालती लड़ाई के चलते दोनों कैडर के 800 से अधिक व्याख्याता प्राचार्य बनने से पहले ही रिटायर हो गए। सिंगल बेंच के फैसले के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने ई संवर्ग के व्याख्याताओं को पदोन्नद करने के बाद पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग की तिथि तय की थी। काउंसलिंग के बाद प्राचार्यों को पोस्टिंग दे दी गई है। डीपीआई के पास ऐसी जानकारी आई है कि पदस्थापना आदेश के बाद भी दोनों कैडर के कई प्रिंसिपल ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अपनी ज्वाइनिंग नहीं दी है। इस तरह की जानकारी को गंभीरता से लेते हुए डीपीआई ने प्रदेशभर के जेडी को पत्र लिखकर दोनों कैडर के उन प्राचार्यों की जानाकरी मांगी है जिन्होंने निर्देश के बाद भी ज्वाइन नहीं किया है। इसके लिए तीन दिन का डेडलाइन तय कर दिया है। जेडी को दोनों कैडर की अलग-अलग जानकारी देनी होगी।
ये था आदेश
काउंसलिंग के बाद पोस्टिंग आदेश जारी किया गया था। पोस्टिंग आदेश के 10 दिनों के भीतर प्रिंसिपल को संबंधित स्कूलों में ज्वाइनिंग देनी थी। डीपीआई ने जेडी से पूछा है कि पदोन्नत प्रिंसिपलों द्वारा पोस्टिंग आदेश के मद्देनजर स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कर लिया है या नहीं यह भी जानकारी मांगी है। अगर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है तो कितने ऐसे प्राचार्य हैं और किन कारणों से ज्वाइनिंग नहीं दी है,यह भी जानकारी मांगी है।
DPI ने प्रदेशभर के जेडी को इस तरह लिखा है पत्र
छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के 30 अप्रैल 2025 के आदेश द्वारा व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.), प्रधान पाठक (माध्यमिक शाला) टी संवर्ग को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से प्राचार्य, उ.मा.वि. के पद पर पदोन्नत किया गया था। उपरोक्त पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाकर पदस्थापना के बाद 29 अगस्त 2025 को आदेश जारी किये गये हैं। उपरोक्त जारी पदस्थापना आदेशों के अनुसार संबंधितों को आदेश जारी होने के दिनांक से 10 दिवस के भीतर पदस्थापना स्थान में कार्यभार ग्रहण किया जाना अनिवार्य था ।
छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, 30 अप्रैल 2025 के द्वारा व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) , प्रधान पाठक (माध्यमिक शाला) ई संवर्ग को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से प्राचार्य, उ.मा.वि. के पद पर पदोन्नत किया गया था। उपरोक्त पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाकर पदस्थापना के 27 नवंबर 2025 को आदेश जारी किये गये हैं। उपरोक्त जारी पदस्थापना आदेशों के अनुसार संबंधितों को एक सप्ताह के भीतर पदस्थापना स्थान में कार्यभार ग्रहण किया जाना अनिवार्य था ।
उपरोक्त पदोन्नत प्राचार्यों के पदस्थापना संस्था/ कार्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वालों की जानकारी संलग्न प्रपत्र में तीन दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। पत्र में यह साफ लिखा है कि जेडी को 'ई' एवं 'टी' संवर्ग के प्राचार्यों की अलग-अलग जानकारी देनी होगी।
देखें आदेश
