Begin typing your search above and press return to search.

CG Prabhari Pracharya Suspend: प्रभारी प्राचार्य निलंबित: बेच दिए स्कूल के फर्नीचर , ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Prabhari Pracharya Suspend: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां विद्यालय के फर्नीचर को बेचने के आरोप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुण्डरा के प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।

CG Prabhari Pracharya Suspend: प्रभारी प्राचार्य निलंबित: बेच दिए स्कूल के फर्नीचर , ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
X

CG Prabhari Pracharya Suspend

By Chitrsen Sahu

Prabhari Pracharya Suspend: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां विद्यालय के फर्नीचर को बेचने के आरोप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुण्डरा के प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।

विद्यालय के फर्नीचर को बेचने के आरोप में प्रभारी प्राचार्य निलंबित

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुण्डरा के प्रभारी प्राचार्य रमेशर बंजारे को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, ग्रामीणों ने उसपर स्कूल के कुर्सी-टेबल को निजी स्कूलों को बेचने का आरोप लगाया था, मामले की जांच करने पर आरोप सही पाया गया, जिसके बाद प्रभारी प्राचार्य रमेशर बंजारे को संचालक लोक शिक्षक की ओर से निलंबित कर दिया गया।

ग्रामीणों ने की प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ शिकायत

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुण्डरा के प्रभारी प्राचार्य रमेशर बंजारे के खिलाफ शिकायत की थी। उनका आरोप था कि रमेशर बंजारे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की अनुशंसा पर स्कूल के कुर्सी और टेबल को निजी स्कूल को बेज दिया है। जिसके बाद 13 सितंबर को बलौदाबाजार-भाटापारा जिला शिक्षा अधिकारी ने कसडोल विकासखंड शिक्षा अधिकारी की सूचना पर जांच समिति बनाई।

निरिक्षण और जांच में सही पाया गया आरोप

डुण्डरा तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कसडोल एवं संकुल समन्वयक डुण्डरा, नरघा और कुम्हारी की संयुक्त टीम ने मौके का निरिक्षण के साथ मामले की जांच भी की। इस दौरान रमेशर बंजारे पर लगा आरोप सही पाया गया।

संचालक लोक शिक्षक की ओर से किया गया निलंबित

मामले की जब जांच की गई तो पता चला कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुण्डरा के प्रभारी प्राचार्य रमेशर बंजारे ने विद्यालय के 67 टेबल-बैंच को ज्ञान अमृत विद्यालय डुण्डरा को बेच दिया था। इसी के साथ ही उसने विद्यालय के 40 टेबल-बैंच को धाविका पब्लिक स्कूल शिवरीनारायण को बेच दिया था, जिसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुण्डरा के प्रभारी प्राचार्य रमेशर बंजारे को संचालक लोक शिक्षक की ओर से निलंबित कर दिया गया।

Next Story