CG Open School Result: ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित, 13 परीक्षार्थी का रिजल्ट रोका गया, 17,821 छात्रों में 5,350 पास, देखें अपना परिणाम...
CG Open School Result: छत्तीसगढ़ हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा अगस्त 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 17,821 परीक्षार्थियों में से 5,350 उत्तीर्ण हुये हैं...13 परीक्षार्थी का परिणाम रोका गया हैं...

CG Open School Result: रायपुर। राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये गये हैं। परीक्षा में कुल 19,249 छात्रों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 17,834 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। हाईस्कूूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सिर्फ 5,350 छात्र पास हुये है। इस वर्ष का परीक्षाफल प्रतिशत 30.02% रहा। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना परिणाम www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर देख सकते हैं। अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों आगामी परीक्षा सत्र में भाग लेने के लिए अपने अध्ययन केंद्र में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा अगस्त 2025 का परिणाम आज 06 अक्टूबर 2025 को घोषित किया गया। इस परीक्षा में कुल 19,249 छात्रों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 17,834 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए । विभिन्न कारणों से 13 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया। परिणाम घोषित किए गए 17,821 परीक्षार्थियों में से 5,350 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिससे इस वर्ष का परीक्षाफल प्रतिशत 30.02% रहा।
परीक्षार्थी अपना परिणाम www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर अपने रोल नंबर के माध्यम से देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे आगामी परीक्षा सत्र में भाग लेने के लिए अपने अध्ययन केंद्र में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 5,424 उत्तीर्ण
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर ने आज हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा अगस्त 2025 का परिणाम घोषित किया । इस परीक्षा में कुल 15,036 छात्रों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 14,269 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त 2,540 छात्र RTD योजना के अंतर्गत सम्मिलित हुए । विभिन्न कारणों से 11 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया । परिणाम घोषित किए गए 11,718 परीक्षार्थियों में से 5,424 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिससे इस वर्ष का परीक्षाफल प्रतिशत 46.28% रहा।
परीक्षार्थी अपना परिणाम www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर अपने रोल नंबर के माध्यम से देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे आगामी परीक्षा सत्र में भाग लेने के लिए अपने अध्ययन केंद्र में आवेदन पत्र जमा करें। आवेदन प्रक्रिया और तिथियों की जानकारी संबंधित अध्ययन केंद्रों से प्राप्त की जा सकती है।
