Begin typing your search above and press return to search.

CG Online Attendance: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा, ऑनलाइन हाजिरी से शिक्षा की गुणवता में होगा सुधार

CG Online Attendance: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में अब मोबाइल ऐप से लगेगी हाज़िरी। शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति पर रखी जाएगी सीधी नजर। ऑनलाइन उपस्थिति से शिक्षा गुणवत्ता में होगा सुधार। उधर, शिक्षक संघों से इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है।

CG Online Attendance: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा, ऑनलाइन हाजिरी से शिक्षा की गुणवता में होगा सुधार
X
By Sandeep Kumar

CG Online Attendance: रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति मोबाइल ऐप के जरिए दर्ज की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने “विद्या समीक्षा केंद्र” ऐप को प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया गया है। अब तक यह व्यवस्था प्रदेश के 7 जिलों में लागू थी, जहां इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसी अनुभव के आधार पर राज्य सरकार ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की नियमितता और जवाबदेही सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ ऐप से यह स्पष्ट हो जाएगा कि शिक्षक और विद्यार्थी समय पर स्कूल आ रहे हैं या नहीं। इससे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और पढ़ाई का माहौल मजबूत होगा।

शिक्षा विभाग ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें।राज्य शासन का मानना है कि इस नई व्यवस्था से स्कूलों में अनुशासन बढ़ेगा और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story