Begin typing your search above and press return to search.

CG News: व्यापम व पीएससी परीक्षाएं जब निःशुल्क तो इस विभाग में तीन हजार पदों के लिए फीस क्यों..?

CG News: व्यापम व पीएससी परीक्षाएं जब निःशुल्क तो इस विभाग में तीन हजार पदों के लिए फीस क्यों..?
X
By NPG News

CG News: रायपुर। व्यापम व पीएससी की भर्ती परीक्षाओ के लिए प्रदेश में परीक्षा आवेदन पत्र निःशुल्क भरे जा रहे। पर स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए सौ रुपये का आवेदन शुल्क तय कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग 4 हजार पदों पर भर्ती की तैयारियां कर रहा है। जिनमें से 3046 पद तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुरूप प्रदेश के मूल निवासी बेरोजगार युवाओं को शासकीय सेवाओं में भर्ती आवेदन जमा करने के लिए राहत दी गई है। जिसके तहत छतीसगढ़ के मूल अभ्यर्थियों से व्यापम व पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए कोई भी परीक्षा फीस अब नही देनी होगी। जिससे बेरोजगार युवाओं को काफी राहत मिली है। वर्तमान में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रदेश में किया जा रहा जिसमे परीक्षा एजेंसी व्यापम हैं और किसी भी तरह का शुल्क प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को नही देना होगा। इसी तरह पीएससी की भी परीक्षा निःशुल्क हैं। आगामी समय में व्यापम के माध्यम से दस हजार नए व 2 हजार पुरानी भर्ती के रिक्त पदों पर प्रदेश मे शिक्षक भर्ती होनी है।

स्वास्थ्य विभाग में भी विभिन्न पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। पर यह इस भर्ती के लिए परीक्षा एजेंसी व्यापम नही है इसके लिए विभाग अपने स्तर पर भर्ती आयोजित करेगा। लिहाजा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आवेदन शुल्क 100 रुपये लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की स्वशासी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

किन पदों पर होनी हैं भर्ती:-

सीनियर रजिस्ट्रार 21

सीनियर रेसिडेंट 131

जूनियर रेसिडेंट 292

नर्सिंग स्टाफ 300

हेल्थ वर्कर्स 150

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी 3046

Next Story