Begin typing your search above and press return to search.

CG News, VypamExam: व्यापमं की परीक्षाओं में इन रंगों का कपड़ा पहनकर जाना बैन, पढ़िए किस कलर के कपड़े पहनकर जाने से मिलेगी एंट्री

CG News, VypamExam: 13 जुलाई 2025 को व्यापमं ने PWD सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। तब बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र में नकल का मामला सामने आया था। इसी के बाद व्यापमं ने कपड़ों को लेकर जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिया है। 9 नवंबर को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला व पुरुष के 200 पदों के लिए परीक्षा होने वाली है। व्यापमं ने किस रंग के कपड़े पहनकर आना है इसे लेकर गाइड लाइन जारी कर दिया है। पढ़िए व्यापमं ने किन-किन रंगों के कपड़ों को बैन कर दिया है।

CG News, VypamExam: व्यापमं की परीक्षाओं में इन रंगों का कपड़ा पहनकर जाना बैन, पढ़िए किस कलर के कपड़े पहनकर जाने से मिलेगी एंट्री
X

CG News, VypamExam

By Radhakishan Sharma

रायपुर। 13 जुलाई 2025 को व्यापमं ने PWD सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। तब बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र में नकल का मामला सामने आया था। इसी के बाद व्यापमं ने कपड़ों को लेकर जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिया है। 9 नवंबर को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला व पुरुष के 200 पदों के लिए परीक्षा होने वाली है। व्यापमं ने किस रंग के कपड़े पहनकर आना है इसे लेकर गाइड लाइन जारी कर दिया है।

व्यापमं ने साफ कर दिया है कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनकर आना होगा। काला, हरा, नीला और मैरुन रंग के कपड़ों को पहनकर परीक्षा हाल आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जरुरी दिशा निर्देश के बाद भी अगर कोई अभ्यर्थी दूसरे कलर का कपड़ पहनकर आता है तो उसे परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इस तरह के नियम बनाने के पीछे जुलाई में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में नकल प्रकरण को माना जा रहा है। दरअसल व्यापमं ने 13 जुलाई 2025 को पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र में नकल का मामला सामने आया था। इसके बाद व्यापमं ने परीक्षाओं को लेकर नया नियम बनाया। दूसरे दिन व्यापमं ने 14 जुलाई को निर्देश जारी कर दिया था। इसके अनुसार अभ्यर्थियों को हल्के रंग का हाफ शर्ट पहनकर ही परीक्षा हाल पहुंचना होगा। हाफ शर्ट के साथ ही चप्पल पहनना होगा। जूता पहनकर आने पर बैन कर दिया गया है। कान में किसी भी तरह की ज्वलेरी भी नहीं पहननी है।

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की 200 पदों के लिए होगी परीक्षा

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती परीक्षा 9 नवंबर को होगी। 200 पदों के लिए व्यापमं लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके लिए व्यापमं ने रायपसुर के साथ ही प्रदेश के 10 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया है। लिखित परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से होगा। परीक्षार्थियों को आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। इसके बाद पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र मसलन आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड इसमें से कोई एक लेकर साथ रखना होगा। इसके बगैर परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

Next Story