विद्या भारती के पूर्व छात्र परिषद की राष्ट्रीय बैठक 17-18 दिसंबर को, राष्ट्रीय पदाधिकारी जुटेंगे
रायपुर। आरएसएस के आनुषांगिक संगठन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के पूर्व छात्र परिषद की अखिल भारतीय बैठक 17 व 18 दिसंबर को राजधानी रायपुर में होगी। इसमें बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पदाधिकारी जुटेंगे।
पूर्व छात्र परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के संयोजक परिचय मिश्रा ने बताया कि बैठक में विद्या भारती के प्रत्येक प्रांत से पूर्व छात्र परिषद के प्रांत संयोजक, सह संयोजक, क्षेत्रीय संयोजक, सह संयोजक, राष्ट्रीय संयोजक, सह संयोजक और विद्या भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री, सह संगठन मंत्री, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, सह संगठन मंत्री प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
देशभर में विद्या भारती द्वारा 13 हजार सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। यहां से पढ़कर निकले देश-विदेश में लाखों की संख्या में पूर्व छात्र समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। विगत कुछ वर्षों से विद्या भारती एल्युमिनी पोर्टल के माध्यम से देश-विदेश के 9़ लाख से अधिक पूर्व छात्र इस पोर्टल में पंजीकृत हैं।
छत्तीसगढ़ में 40 हजार पूर्व छात्र पंजीकृत हैं। इसके कारण विद्या भारती एल्युमिनी को विश्व के सबसे बड़े पूर्व छात्र परिषद होने का गौरव प्राप्त है। यह राष्ट्रीय बैठक प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में किसी एक प्रांत में आयोजित होती है। इस वर्ष यह बैठक सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ में होगी। बैठक में पूर्व छात्र परिषद के माध्यम से समाज में क्या परिवर्तन लाया जा सकता है, विषय पर चर्चा होगी। साथ ही, सालभर की कार्ययोजना बनेगी।