Begin typing your search above and press return to search.

CG NEWS-वेतन की टकटकी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षक, तंगहाली में बीता दशहरा और दीपावली...

CG NEWS-वेतन की टकटकी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षक, तंगहाली में बीता दशहरा और दीपावली...
X
By NPG News

NPG संवाददाता

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का प्रदेश में काफी नाम हो रहा है भौतिक संसाधन एवं वातावरण स्वभाविक ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है किंतु यहां पढ़ाने वाले शिक्षक तंगहाली की दौर से गुजर रहे हैं। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तखतपुर में विगत 2 माह से शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है तीसरा माह प्रारंभ हो गया है किंतु अभी भी वेतन भुगतान की स्थिति निर्मित होते दिखाई नहीं दे रही है, कारण पता करने पर जिम्मेदार लोग अलॉटमेंट की कमी बताते हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शुरू करते वक्त सरकार के द्वारा भौतिक संसाधन से लेकर शिक्षकों के वेतन तक की व्यवस्था डीएमएफ फंड के माध्यम से करने की बात कही गई थी और रेगुलर वेतन मिलने की भी बात सामने आई थी किंतु ऐसा होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है और ऐसे में शिक्षको का वेतन महीनों से लटका पड़ा है अब अलॉटमेंट का इंतजार किया जा रहा है किंतु त्यौहारों के इस मौसम में आखिरकार शिक्षक घर परिवार किस तरह चलाएं यह उनके सामने एक बड़ी चुनौती है।

सुनने में आया है कि मुंगेली महासमुंद और बस्तर के कुछ स्कूलों में ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान प्रारंभ हो गई है इसी तरह की वेतन व्यवस्था बिलासपुर में भी बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को आवेदन यहां के शिक्षकों के द्वारा दिया गया है ।

अब देखना होगा कि क्या बिलासपुर जिले में भी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के शिक्षकों को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाएगी या अलॉटमेंट के इंतजार में यहां के शिक्षकों के और भी त्यौहार इसी तरह तंगहाली में गुजरेंगे ।

Next Story