CG News-शिक्षकों पर कार्रवाई: तीन शिक्षकों की एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की हुई कार्रवाई....
सुकमा। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कोण्टा के प्राथमिक शाला जगाराम में कार्यरत सहायक शिक्षक चुडामणि मण्डलोई का एक वेतन वृद्धि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रोकी गई है। शाला मानिटरिंग के दौरान संकुल समन्वयक के द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन अनुसार मण्डलोई 12 नवम्बर से शाला में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे।
14 नवम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा विकास खण्ड छिन्दगढ़ के प्राथमिक शाला देवनाथ पारा, प्राथमिक शाला धुररास तथा पूर्व माध्यमिक शाला धुररास का ऑकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान शाला के प्रार्थना के समय 9:45 को प्राथमिक शाला देवनाथपारा में संतोषी ध्रुव, प्रधान अध्यापक अनुपस्थित थी। प्राथमिक शाला धुररास में प्रधान अध्यापिका रायमती नाग विलम्ब से शाला पहुंची। पूर्व माध्यमिक शाला में मोतीराम बघेल प्रधान पाठक विलम्ब से पहुंचे एवं अनारवाई राय सहायक शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित तीनों शिक्षकों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है।