शिक्षक निलंबित: एक और शराबी शिक्षक पर गिरी गाज, स्कूल के समय नशे में सोते मिले, डीईओ ने किया सस्पेंड
बिलासपुर। शराब पीकर स्कूल जाने और पढ़ाई कराने के बजाय सोने के मामले में शिकायत के बाद डीईओ डीके कौशिक ने मस्तूरी ब्लॉक के सबरिया डेरा स्कूल के सहायक शिक्षक सुभाष चंद्र भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है। देखें आदेश...
CGNews-शराबी शिक्षक वीडियो: स्कूल में शराबखोरी, बच्चे बोले- दारू पीके आथे गुरूजी, एक्को एक्को दिन पढ़ाथे, अऊ दारु पी के सूत जाथे...
19 नवंबर 2022. बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से स्कूल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक शिक्षक शराब के नशे में सोये हुए दिखाई दे रहा है। साथ ही स्कूल के प्राथमिक शाला के बच्चे वीडियो में ये कह रहे हैं कि दारू पीके आथे गुरूजी, एक्को एक्को दिन पढ़ाथे, अऊ दारु पी के सूत जाथे...
दरअसल, ये वीडियो बिलासपुर के मस्तूरी तहसील के ग्राम पंचायत लोहरसी में साबरिया डेरा प्राथमिक विद्यालय है। स्कूल में 30 बच्चो की दर्ज संख्या है, जिनके लिए दो शिक्षक नियुक्त है। सोनू राम प्रभारी प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है और दूसरे शिक्षक सुभाष चंद्र भारद्वाज है। बताया जाता है कि सुभाष चंद्र भारद्वाज आदतन शराबी है। और आये दिन शराब के नशे में स्कूल आता है और स्कूल में भी शराब लाकर सेवन करता है। और बच्चो को डांट फटकार कर छुट्टी होने की बात कह भगा देता है।
कल शुक्रवार को सुभाष चंद्र भारद्वाज शराब पीकर आया था और स्कूल के किचन में जहां मध्याहन भोजन बन रहा है वहां घुस कर शराब पीने लगा फिर वहां खाना बना रही महिला रसोइए से चखने में दाल मांगने लगा। फिर आज शनिवार को भी वह शराब पीकर स्कूल पहुँचा और स्कूल के प्रांगण में सो गया। तभी गांव के सरपंच ने आकर उसे उठाया और उसकी गाड़ी की तलाशी लेते हुए वीडियो भी बना लिया। जिसमे पन्नी में देसी शराब और अमरूद रखा हुआ था। प्रभारी प्रधान पाठक सोनू राम साहू का कहना है कि यह शिक्षक की आये दिन की हरकत है। वह नशे में बच्चो को डांट फटकार कर भगा देता है जिसकी मैने कई बार बीईओ से शिकायत भी की है पर कार्यवाही नही हुई।
बताया जाता है कि नजदीक ही साबरिया डेरा है जहां शराब की बिक्री की जाती है। वही से शराब लेकर शिक्षक स्कूल लाकर पीता है। वही बीई ओ अश्वनी भारद्वाज का कहना है कि वीडियो की जानकारी मिली है, विभागीय जांच कर कार्यवाही की जाएगी।