Begin typing your search above and press return to search.

रविवि टॉप 100 में भी नहीं : NIRF की रिपोर्ट में IIM रायपुर 11वें रैंक पर, AIIMS 39, NIT 70 और IIT भिलाई ने पहली बार में हासिल की 81वीं रैंक

छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी 150-200 के बैंड में, पिछले साल से 3 पायदान ऊपर आया आईआईएम, एम्स ने मारी 10 रैंक की छलांग।

रविवि टॉप 100 में भी नहीं : NIRF की रिपोर्ट में IIM रायपुर 11वें रैंक पर,  AIIMS 39, NIT 70 और IIT भिलाई ने पहली बार में हासिल की 81वीं रैंक
X
By Manoj Vyas

NIRF Report

रायपुर। शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क-2023 की रिपोर्ट जारी कर दी है। जारी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ से केवल 4 संस्थानों ने रैंक हासिल किया है। इसमें आईआईएम रायपुर ने 11वां, एम्स रायपुर ने 39वां, एनआईटी रायपुर ने 70वां और आईआईटी भिलाई ने 81 रैंक हासिल किया है। सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालय पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी का है। रविवि इस बार टॉप 100 में भी शामिल नहीं है। वहीं इसे 150-200 के बैंड में शामिल किया गया है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो आईआईएम ने पिछले साल 14 रैंक से 3 पायदान की छलांग लगाकर 11 रैंक पर पहुंच गई है। वहीं एम्स रायपुर के परफॉर्मेंस में भी काफी सुधार आया है। एम्स रायपुर पिछले साल के 49 रैंक से इस साल 39वें रैंक पर आ गया है। वहीं एनआईटी की रैंकिंग में इस साल गिरावट आई है। साल 2022 की रैंकिंग में एनआईटी 65 रैंक पर थी, जो इस साल 70 पर पहुंच गई है। वहीं आईआईटी भिलाई पहली बार एनआईआरएफ की रैंकिंग में शामिल हुई और टॉप-100 इंजीनियरिंग संस्थानों में 81रैंक पर रही।

एम्स के डायरेक्टर ने कहा-ये नए शोध का परिणाम

एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ नितिन एम नागरकर ने कहा कि एम्स द्वारा लगातार शोध और अनुसंधान पर काम किया जा रहा है। एम्स आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी जैसे संस्थानों के साथ मिलकर संयुक्त शोध परियोजनाओं पर काम कर रही है। शिक्षकों के पेटेंट और शोध भी लगातार बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में रैंकिंग में और सुधार होगा।

आईआईएम के डायरेक्टर ने कहा- हमें गर्व है

रैंिकंग जारी हाेने के बाद आईआईएम रायपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर राम कुमार काकानी ने कहा कि एनआईआरएफ की रैंकिंग में आईआईएम को 11वां स्थान मिला है। ये असाधारण उपलब्धि है और हमें गर्व है। हमने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। आने वाले समय में परिणाम और बेहतर नजर आएगा।

पिछले पांच साल में आईआईएम की रैंकिंग में हुआ सुधार -

साल रैंक

2018 21

2019 19

2020 19

2021 15

2022 14

2023 11

जानिए, पिछले सालों में एनआईटी की रिपोर्ट कैसी रही -

साल रैंक

2018 81

2019 74

2020 67

2021 64

2022 65

2023 70

रैंकिंग के लिए ये थे पैरामीटर्स

इस रैंकिंग के पांच पैरामीटर्स थे, जिसमें पहला टीचिंग लर्निंग एंड रिसर्च, दूसरा रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, तीसरा ग्रेजुएशन आउटकम, चौथा आउटकम एंड इन्क्लूसिविटी और पांचवा पीयर एंड परसेप्शन शामिल है।

एनआईआरएफ-2023 की रैंकिंग में टॉप-5 में जगह बनाने वाले संस्थान -

टॉप 5 ओवरऑल संस्थान ये हैं

1.आईआईटी मद्रास

2.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू

3.आईआईटी, दिल्ली

4.आईआईटी, बॉम्बे

5.आईआईटी, कानपुर

टॉप 5 यूनिवर्सिटी -

1.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू

2.जेएनयू दिल्ली

3.जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली

4.जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता

5.बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी

टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज-

1.आईआईटी, मद्रास

2.आईआईटी, दिल्ली

3.आईआईटी, बॉम्बे

4.आईआईटी, कानपुर

5.आईआईटी, रुडक़ी

टॉप 5 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट -

1.आईआईएम, अहमदाबाद

2.आईआईएम, बैंगलोर

3.आईआईएम, कोझिकोड़े

4.आईआईएम, कोलकाता

5.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली

टॉप 5 मेडिकल इंस्टीट्यूट -

1.एम्स दिल्ली

2.पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़

3.क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

4.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बैंगलोर

जवाहर लाल इंस्टीट्यू ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story