CG News-पेंशन का टेंशन: कोष, लेखा एवं पेंशन ऑफिस के इस पत्र ने बढ़ाया शिक्षकों का टेंशन, पढ़िए क्या लिखा है...
CG News-पेंशन का टेंशन: कोष, लेखा एवं पेंशन ऑफिस के इस पत्र ने बढ़ाया शिक्षकों का टेंशन, पढ़िए क्या लिखा है...
रायपुर। संविलियन के जरिए शिक्षाकर्मी से शिक्षक बने कर्मचारियों की टेंशन अलग-अलग जिलों में आयोजित की जा रही कार्यशाला और संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन दुर्ग से जारी उस पत्र ने बढ़ा दी है जिसमें स्पष्ट तौर पर इस बात का उल्लेख है कि पुरानी पेंशन के लिए संविलियन प्राप्त शिक्षकों की सेवा की गिनती उनके संविलियन तिथि से ही की जाएगी। इसका साफ मतलब यह है कि जिस प्रकार का शिक्षकों को नुकसान संविलियन के समय पूर्व सेवा की गणना न होने से हुआ है उसी प्रकार का नुकसान पेंशन में भी होने की संभावना दिखाई दे रही है शिक्षकों को उम्मीद थी की चूंकि उनके पेंशन की राशि की कटौती एनपीएस के तौर पर 2012 से की गई है अतः कम से कम सेवा की गणना पेंशन के लिए 2012 से की जाएगी।
लेकिन राजनांदगांव में आयोजित कार्यशाला में भी यही बात निकल कर सामने आई की शिक्षक एलबी संवर्ग के पेंशन के लिए उनकी सेवा की गणना उनके संविलियन तिथि से ही की जाएगी और अब दुर्ग संभागीय कार्यालय से जारी पत्र में भी इसका स्पष्ट उल्लेख है । इधर इस मुद्दे को लेकर शिक्षक संगठनों में भी बैठकों का दौर जारी है , जहां कल 4 पुराने शिक्षक संगठनों ने संयुक्त मोर्चा का गठन कर लड़ाई की शुरुआत की है वही दूसरे धड़े के द्वारा सभी संगठनों को कल राजधानी रायपुर आमंत्रित कर आम सहमति बनाने की पहल की जा रही है। कुल मिलाकर इस मुद्दे पर शिक्षकों की सरकार से भिड़ंत तय दिखाई दे रही है क्योंकि शिक्षकों को इस मुद्दे पर बड़ा नुकसान है। खासतौर पर जिन शिक्षकों की सेवा जितनी अधिक हो चुकी है उन्हें उतना ही अधिक नुकसान है।