CG News: एमपी के शिक्षक ने छत्तीसगढ़ में किया मर्डर, फिर लाश को नदी में फेंक कर चला गया था स्कूल में बच्चों को पढ़ाने...
CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामाजुगंज में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतक के साथी को गिरफ्तार किया है।

CG News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मृतक से लाखों रूपये कर्ज लिया था। कर्ज नहीं पटाने के कारण आरोपी ने मृतक पर चाकू से वार कर गला दबाकर हत्या कर दी थी। फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को नदी में फेंक दिया था। आरोपी और मृतक दोनों ही मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपी का मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूल भी है, जहां वो शिक्षक के पद पर पदस्थ है। हत्या के बाद आरोपी स्कूल चला गया था।
जानिए क्या था मामला
दरअसल, 30 अगस्त की शााम 4 बजे पुलिस चौकी बलंगी, थाना रघुनाथ नगर के चपोता रेड नदी के किनारे पानी में एक अज्ञात लाश मिली थी। नदी के मेढ़ के उपर करीब 50 मीटर दूर एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 66 एमडी 8406 पड़ी हुई थी। घटना स्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी समेत थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे थे। गाड़ी के नंबर से मृतक की पहचान ग्राम पंडरी थाना माडा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी शिवराज सिंह के रूप में की गई।
मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया तो मौके से चाकू का टूटा हुआ तुकड़ा और संघर्ष के निशान मिले। पुलिस ने घटना को हत्या से जोड़कर इसकी जांच शुरू की। प्रकरण में फाॅरेंसिक एक्सपर्ट की टीम अंबिकापुर से बुलाई गई। डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक के शाॅर्ट पीएम रिपोर्ट में डाॅक्टर ने गला घोंटने से हत्या की बात सामने आई।
एसपी ने दिए जाँच के निर्देश
एसपी वैभव बैंकर ने एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी व एसडीओपी वाड्रफनगर को जांच कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये।परिजनों से हुई पूछताछ में पता चला कि मृतक शिवराज सिहं को अंतिम बार सिंगरौली जिले के ग्राम भाउखंड निवासी सियाचंद वैश्य के साथ देखा गया था। दोनों जमीन देखने के लिए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला गये हुये थे।
इस सूचना के बाद पुलिस ने संदेही सियाचंद वैश्य को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी लगातार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। कड़ाई से हुई पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया और शिवराज सिंह उर्फ बब्बे की हत्या करने की बात कबूल की।
दूकान से चाकू खरीदा और दिया हत्या को अंजाम
आरोपी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व अलग-अलग किस्त में मृतक शिवराज सिंह से 7.50 लाख रूपये उधार लिया था। 5 परसेंट ब्याज जोड़कर 15 लाख हो गया था। अभी तक सिर्फ 1.50 लाख ही वापस किया था। मृतक पैसे वापस करने को लेकर लगातार दबाव बना रहा था। इस बात से वो काफी परेशान था। मृतक से छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने सिंगरौली के वैष्णो बरतन दुकान से एक चाकू खरीदा था।
प्लानिंग के तहत ही 30 अगस्त की सुबह मृतक शिवराज सिंह को फोन कर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जमीन दिखाने चलने को कहा। दोनों सेमरिया में मिले और अपनी-अपनी मोटर साइकिल से बिहारपुर के रास्ते होते हुये चपोता नदी के पुल के पास पहुंचे। आरोपी यहां पर अपनी मोटर साइकिल को रखकर मृतक की गाड़ी पर बैठ गया और दोनों जाने लगे। बलरामपुर के बलंगी चौकी क्षेत्र के ग्राम चपोता रेड नदी के किनारे जैसे ही पहुंचे तो पीछे बैठे आरोपी सियाचंद वैश्य ने अपने पास रखे चाकू से बाइक चला रहे शिवराज सिंह के गले पर वार कर दिया।
हत्या के बाद शव को नदी में फेंका
इतने में शिवराज ने मोटर साइकिल रोकी और सियाचंद वैश्य के हाथ से चाकू को छिनकर नीचे गिरा दिया। फिर आरोपी ने शिवराज सिंह के गले को अंगूठे से जोरदार दबा दिया, थोड़ी देर में ही शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई। हत्याकांड के बाद आरोपी ने मृतक के पास रखे 50 हजार को लूट लिया और फिर अपनी गाड़ी से दूसरे कपड़े निकालकर पहन लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने शव को नदी में फेंक दिया था। साथ ही आरोपी की मोटरसाइकिल को वहीं छोड़कर अपने स्कूल आ गया था। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी सियाचंद वैश्य को गिरफ्तार कर लिया है।
