Begin typing your search above and press return to search.

CG News-BEO सस्पेंड: निरीक्षण में निकले कमिश्नर स्कूल की व्यवस्था देख भड़क उठे, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित

NPG न्यूज़

CG News-BEO सस्पेंड: निरीक्षण में निकले कमिश्नर स्कूल की व्यवस्था देख भड़क उठे, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित
X

Shiksha Vibhag 

By NPG News

NPG न्यूज़

खैरागढ़ गण्डई छुईखदान। दुर्ग संभागायुक्त स्कूलों के निरीक्षण में कई अनियमिता देख खैरागढ़ BEO पर भड़क उठे। निरीक्षण के दौरान स्कूल में शौचालय नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कमिश्नर महादेव कावरे ने खैरागढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित खैरागढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का नाम महेश भुआर्य है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे नवनिर्मित जिला खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान के दौरे पर निकले थे। इस दौरान प्राथमिक शाला रेंगाठकेरा निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर स्कूल में कई तरह की अनियमितता पाई गई। जब इन्होंने बच्चों से हाल चाल जाना तो पता चला कि स्कूल में बच्चों के लिए टॉयलेट ही नहीं है। इस बात से कमिश्नर कावरे भड़क उठे और लापरवाही बरतने वाले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ महेश भुआर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव रहेगा। देखें नीचे आदेश...




Next Story