Begin typing your search above and press return to search.

CG News: आश्रमों और छात्रावासों की निगरानी में कड़ाई, आश्रमों- छात्रावासों का निरीक्षण नहीं करने वाले नोडल अधिकारियों का रोका जाएगा वेतन...

CG News: आश्रमों और छात्रावासों का नियमित निरीक्षण नहीं करने वाले नोडल अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।

CG News: आश्रमों और छात्रावासों की निगरानी में कड़ाई, आश्रमों- छात्रावासों का निरीक्षण नहीं करने वाले नोडल अधिकारियों का रोका जाएगा वेतन...
X
By Radhakishan Sharma

CG News: नारायणपुर। आश्रम और छात्रावासों में हो रही घटनाओं को देखते हुए मॉनिटरिंग करने वाले नोडल अधिकारियों को निरीक्षण नहीं करने पर वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगांई डी ने इस संबंध में निर्देश संबंधित अधिकारियों के लिए जारी किए हैं।

सुकमा जिले में मिड डे मील में बच्चों के खाने में फिनायल मिलने की घटना हो गई थी। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित आश्रमों और छात्रावास में बच्चों की देखरेख में लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसके चलते कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगांई डी ने इसे संजीदगी से लेते हुए इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने हॉस्टलों के निरीक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को जिले के आश्रमों और छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर वहां की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि नियमित तौर पर यदि नोडल अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण नहीं करते हैं तो उनके वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

स्कूलों– छात्रावासों के विभिन्न विषयों पर भी चर्चा

विभागीय अधिकारियों की बुलाई बैठक में कलेक्टर ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वन भूमि में स्थान चयन, बालिका आश्रम पुनः प्रारंभ करने तथा कन्या शिक्षा परिसर गरंजी का निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। शाला बिनागुंडा के अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में भी चर्चा हुई।

शिक्षकों की अनुपस्थिति, शासकीय विद्यालयों में नवीन भवन एवं चारदीवारी निर्माण, पेंशन, ग्रेच्युटी, एरियर्स का भुगतान के समस्याओं के समाधान पर भी निर्देश दिए गए। जाति निवास आय प्रमाण पत्र को बनाने और वितरण में प्रगति, सीएसआर परियोजनाओं की चर्चा, बीएससी नर्सिंग कोर्स करने वाली आदिवासी छात्राओं के मदद के लिए चर्चा भी की गई। जनपद पंचायत के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए।

Next Story