CG News-4 सस्पेंड ब्रेकिंग न्यूज: छत्तीसगढ़ में गबन और शिक्षिका से दुर्व्यवहार के मामलें में दो बीईओ समेत चार निलंबित, देखें आदेश
रायपुर। शिक्षिका से दुर्व्यवहार के मामले में बीईओ को निलंबित किया गया है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद यह कार्यवाही की गई हैं। मामला सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड का है।
सरगुजा के उदयपुर ब्लॉक में डीएन मिश्रा बीईओ के पद पर पदस्थ है। उनका मूल पद प्राचार्य का है। उनके विरुद्ध प्राथमिक शाला कोटेरबुडा विकासखंड उदयपुर की सहायक शिक्षिका एलबी दीपिका पैकरा ने दुर्व्यवहार व अपमानित किये जाने की शिकायत की थी। जिसकी जांच में पुष्टि हुई। जांच प्रतिवेदन मिलने पर राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने इसे छतीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय सँयुक्त शिक्षा कार्यालय सरगुजा नियत किया गया है। उधर, बगीचा में आठ लाख से अधिक के गबन के मामले में सरकार ने बीईओ, बीआरसी और लेखापाल को सस्पेंड कर दिया है। देखिए अलग अलग दो आदेश...