Begin typing your search above and press return to search.

CG News: 13 शिक्षक समेत शिक्षा विभाग के 22 कर्मचारियों की होगी सेवा समाप्त,जानिए क्या हैं कारण

CG News:13 शिक्षक समेत शिक्षा विभाग के 22 कर्मचारी लंबे समय से बिना किसी सूचना के कार्य से अनुपस्थित है। जिन्हें सेवा समाप्ति हेतु अंतिम नोटिस दिया गया है। जिसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

CG News: 13 शिक्षक समेत शिक्षा विभाग के 22 कर्मचारियों की होगी सेवा समाप्त,जानिए क्या हैं कारण
X
By Radhakishan Sharma

CG News: अंबिकापुर। बिना किसी पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर लम्बे समय से लापता चल रहे 13 शिक्षकों समेत 22 कर्मचारियों की कुंडली शिक्षा विभाग ने निकाली है। ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों को जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा ने सेवा समाप्ति हेतु अंतिम कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस का जवाब एक सप्ताह के भीतर जमा नहीं करने पर शिक्षक व कर्मचारियों की सेवा समाप्त करते हुए विभाग से पृथक कर दिया जाएगा।

सरगुजा जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के लगभग 13 शिक्षकों समेत 22 लोग लम्बे समय से बिना किसी पूर्व सूचना के अनाधिकृत के रूप से अनुपस्थित चल रहे है। इन शिक्षक व कर्मचारियों ने विभाग से कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं कराया है। ऐसे में जिले में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अनुशासित बनाए रखने के उद्देश्य से लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित 22 शिक्षकों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध जिला शिक्षा अधिकारी, अम्बिकापुर द्वारा अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीईओ दिनेश झा द्वारा जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि बिना पूर्व सूचना एवं सक्षम स्वीकृति के लंबे समय तक अनुपस्थित रहना कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के उपनियम-03 एवं उपनियम-07 के प्रतिकूल है। इस कृत्य के लिए संबंधित कर्मचारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-10 के अंतर्गत दीर्घशास्ति के भागी हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर के पत्र दिनांक 22 मार्च 2018 का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि कोई भी शासकीय सेवक यदि तीन वर्ष से अधिक की निरंतर अवधि तक कर्तव्य से अनुपस्थित रहता है, तो उसे शासकीय सेवा से त्यागपत्र दिया हुआ माना जाएगा।

इसके अतिरिक्त सामान्य प्रशासन विभाग (नियम शाखा) के दिनांक 14 मई 2024 के पत्र के अनुक्रम में संबंधित शिक्षकों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के प्रावधानों के तहत सेवा से हटाने अथवा सेवा से पदच्युत किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया है कि संबंधित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी अंतिम कारण बताओ नोटिस की प्राप्ति के सात दिवस के भीतर अपना प्रतिउत्तर उचित माध्यम से कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। निर्धारित समय-सीमा में अथवा समाधानकारक प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार सेवा से हटाने अथवा पदच्युत किए जाने की कार्यवाही की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारी की स्वयं की होगी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों के हितों एवं शैक्षणिक कार्यों की निरंतरता बनाए रखने हेतु अनुशासन सर्वोपरि है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।



Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story