Begin typing your search above and press return to search.

CG-कमाल की खबरः मंत्री ने जिस डीईओ को निलंबित किया, उसे प्रमोशन देकर ज्वाइंट डायरेक्टर बना दिया गया

CG-कमाल की खबरः मंत्री ने जिस डीईओ को निलंबित किया, उसे प्रमोशन देकर ज्वाइंट डायरेक्टर बना दिया गया
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। शिक्षक ट्रांसफर घोटाले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2713 शिक्षकों का ट्रांसफर निरस्त कर दिया। सूबे के पाचों कमिश्नरों की जांच रिपार्ट पर स्कूल शिक्षा विभाग ने ये कार्रवाई की है। इस प्रकरण में ताज्जुब का विषय यह है कि गलत ढंग से ट्रांसफर कराए शिक्षक निबट गए मगर जिसने ट्रांसफर किया, उस जिला शिक्षा अधिकारी का बाल बांका नहीं हुआ। बल्कि उसे प्रमोशन देकर प्रभारी ज्वाइंट डायरेक्टर बना दिया गया।

यह मामला बड़े मियां तो बड़े मियां...छोटे मियां शुभांअल्लाह की तरह का है। सहायक शिक्षकों का शिक्षक पद पर प्रमोशन देने के बाद ज्वाइंट डायरेक्टरों ने मोटी राशि लेकर नियम विरूद्ध ट्रांसफर कर दिया। जबकि, ज्वाइंट डायरेक्टर को इसका अधिकार ही नहीं है। ट्रांसफर पर प्रतिबंध लगा है, इसलिए बिनास मुख्यमंत्री के अनुमोदन के ट्रांसफर नहीं हो सकता। लेकिन, ज्वाइंट डायरेक्टरों ने इतना बड़ा खेला किया कि पूरा स्कूल शिक्षा विभाग हिल गया। आलम तो यह हो गया कि ज्वाइंट डायरेक्टरों ने किया तो किया ही, कई डीईओ भी बहती गंगा में डूबकी लगा लिए। इनमें जांजगीर के डीईओ एचआर सोम भी शामिल हैं। जांगजीर बिलासपुर संभाग में आता है। बिलासपुर जेडी की देखादेखी डीईओ ने भी बड़ी संख्या में शिक्षकों की पोस्टिंग बदल दी।

अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि डीईओ की करतूत का पता चलने पर उसके निलंबन की फाइल तत्कालीन मंत्री प्रेमसाय सिंह को भेजी गई। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री चेंज हो गए। रविंद्र चौबे को यह विभाग मिल गया। डीईओ एचआर सोम की फाइल प्रेमसाय सिंह के यहां से देरी से आई, उससे पहले रविंद्र चौबे ने पांच में चार ज्वाइंट डायरेक्टरों को सस्पेंड कर दिया। उनकी जगह पर जिन्हें प्रभारी ज्वाइंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया, उनमें एचआर सोम का भी नाम था। सोम को बस्तर का प्रभारी जेडी अपाइंट कर दिया गया। प्रभारी जेडी की नियुक्ति के बाद सोम की फाइल प्रेमसाय सिंह के यहां से नए मंत्री रविंद्र चौबे के यहां पहुंची। उन्होंने गंभीर मामला समझते हुए सोम को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन की फाइल जब मंत्रालय पहुंची तो अफसरों के होश उड़ गए।

सवाल यह उठता है कि सोम को जब निलंबित करने की नोटशीट मंत्री के यहां भेजी गई थी तो प्रभारी जेडी बनाने के लिए उनके नाम का प्रस्ताव कैसे भेज दिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग अब इस घनचक्कर में फंस गया है कि सोम को प्रभारी जेडी बना दिया गया है तो उसे निलंबित कैसे किया जाए। इस वजह से मंत्री की नोटशीट पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story