Begin typing your search above and press return to search.

CG Education Meeting; DPI लेंगी प्रदेशभर के DEO की बैठक, डिप्टी डायरेक्टर ने जारी किया पत्र

CG Education Meeting: उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने पत्र लिखकर 3 अप्रैल को ऑनलाइन मीटिंग में जुड़ने का आदेश दिया है. महत्वपूर्ण एजेंडे पर DPI विभागीय समीक्षा मीटिंग लेंगी...

CG Education Meeting; DPI लेंगी प्रदेशभर के DEO की बैठक, डिप्टी डायरेक्टर ने जारी किया पत्र
X
By Radhakishan Sharma

CG Education Meeting; रायपुर. उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने पत्र लिखकर 3 अप्रैल को ऑनलाइन मीटिंग में जुड़ने का आदेश दिया है. महत्वपूर्ण एजेंडे पर DPI मीटिंग लेगी. उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने मीटिंग का एजेंडा जारी कर दिया है.

उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा डीईओ को लिखे पत्र में कहा है कि विभागीय गतिविधियों / योजनाओं की समीक्षा बैठक 03 अप्रैल 2025 को अपरान्ह 2:00 बजे से 04:00 बजे तक वीडियो कन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित है। उक्त बैठक में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी निर्धारित एजेण्डा से संबंधित समस्त जानकारी के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अनिवार्यतः उपस्थित रहना सुनिश्चित करें .

0 प्रस्तावित एजेण्डा

1. ऑनलाईन वरिष्ठता सूची एन्ट्री की समीक्षा।

2. अचल संपत्ति विवरण (आई.पी.आर.) एन्ट्री की समीक्षा।

3. जिलेवार लंबित अवकाश आवेदन की समीक्षा।

4. ऐसे स्कूलों की समीक्षा जिन्होनें आज तक एक भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया है।

5. भवन संबंधी एन्ट्री पर चर्चा एवं ऑनलाईन प्रस्तुतीकरण।

6. ई-ऑफिस पर चर्चा।

नीचे देखें आदेश...




Next Story