Begin typing your search above and press return to search.

CG Drunk Teacher Suspended: शराबी शिक्षक निलंबित, पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में शराब पीकर करा रहे थे मतदान...

CG Drunk Teacher Suspended: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में मतदान अधिकारी के रूप में तैनात शिक्षक नशे की हालत में वोटिंग करवाने पहुंचे। रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रतिवेदन मिलने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश क्षीरसागर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

CG Drunk Teacher Suspended: शराबी शिक्षक निलंबित, पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में शराब पीकर करा रहे थे मतदान...
X
By Gopal Rao

CG Drunk Teacher Suspended: कांकेर। निर्वाचन कार्य के दौरान मतदान अधिकारी के रूप में नियुक्त शिक्षक शराब के नशे में वोटिंग करवाने पहुंचे। पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए सौंपे गए अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश क्षीरसागर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

रिटर्निंग ऑफिसर अंतागढ़ जिला उत्तर बस्तर कांकेर के प्रतिवेदन के अनुसार आज 23 फरवरी 2025 को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान के लिए रूपचंद साहू शिक्षक माध्यमिक शाला बोडगांव विकासखंड अंतागढ़ जिला उत्तर बस्तर कांकेर की ड्यूटी मतदान केंद्र क्रमांक 44 प्राथमिक शाला सुरेवाही में मतदान अधिकारी क्रमांक 2 के रूप में लगाई गई थी। पर शिक्षक रूपचंद साहू के द्वारा आज वोटिंग के दिन शराब का सेवन कर मतदान केंद्र में ड्यूटी करने पहुंचे। पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए सौंपे गए अति महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरती गई है। जिसके चलते निर्वाचन कार्य स्पष्ट रूप से प्रभावित हुआ है।


जिम्मेदार पद पर रहते हुए भी निर्वाचन जैसे कार्यों अपने कर्तव्यों के प्रति जानबूझकर लापरवाही बरतना अत्यंत खेद जनक एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। यह कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसलिए रूपचंद साहू शिक्षा माध्यमिक शाला बोड़ागांव विकासखंड अंतागढ़ जिला उत्तर बस्तर कांकेर की ड्यूटी मतदान दल क्रमांक मतदान अधिकारी 2 के रूप में दल क्रमांक 40 मतदान केंद्र 44 प्राथमिक शाला सुरेवाही के विरुद्ध निलंबन करते हुए निलंबन अवधि में कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कांकेर में संलग्न किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story