Begin typing your search above and press return to search.

CG कोचिंग संस्थाओं की शिकायत: प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने DPI को लिखा पत्र, स्कूल समय में कोचिंग जा रहे छात्र...

CG 11वीं और 12वीं के छात्र स्कूल टाइमिंग पर स्कूल न जाकर कोचिंग सेंटरों में अपनी उपस्थिति दे रहे है, जो कि पूरी तरह से गलत है। ऐसे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई बाबत एसोसिएशन ने डीपीआई को पत्र लिखा है।

CG कोचिंग संस्थाओं की शिकायत: प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने DPI को लिखा पत्र, स्कूल समय में कोचिंग जा रहे छात्र...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

रायपुर। स्कूल समय में संचालित कोचिंग सेंटरों की शिकायत छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने लोक संचालनालय से की है। एसोसिएशन का कहना है कि 11वीं और 12वीं के छात्र स्कूल टाइमिंग पर स्कूल न जाकर कोचिंग सेंटरों में अपनी उपस्थिति दे रहे है, जो कि पूरी तरह से गलत है। ऐसे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई बाबत एसोसिएशन ने डीपीआई को पत्र लिखा है। नीचे पढ़ें पत्र...

''हाल ही में सीबीएससी नई दिल्ली ने उससे मान्यता प्राप्त डमी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. प्रदेश के भी 2 स्कूलों पर अनैतिक कार्यों में संलग्न होने के कारण सीबीएससी ने मान्यता रद्द कर दी है.

रायपुर में बहुत से कोचिंग संस्थान संचालित है. इन कोचिंग संस्थाओं में स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थी जो कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के हैं वह भी स्कूल के समय इन कोचिंग संस्थाओं में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं जो कि गलत है.

लोक शिक्षण संचालनालय से निवेदन है कि कोचिंग संस्थाओं को निर्देशित किया जाए कि वह स्कूल संचालन के समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं तथा 12वीं के बच्चों को प्रवेश ना दें. बिहार में भी स्कूल के समय पर कोचिंग संस्थानों के संचालक पर रोक लग गई है. संगठन कोचिंग संस्थाओं या कोचिंग में पढ़ने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन स्कूल के समय ड्राप लिए हुए विद्यार्थियों को पढाया जाये.

कोचिंग संस्थाओं पर कार्यवाही हेतु पूर्व में भी कार्यवाही हेतु पत्र संगठन द्वारा लिखा जा चूका है. इस पर जो भी नियमानुसार कार्रवाई आपके द्वारा की जाएगी उसका छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन समर्थन करेगा''

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story