Begin typing your search above and press return to search.

CG Board Exam Results 2025: जशपुर टापोंटॉप पर: 10 वीं बोर्ड परीक्षा में CM विष्णुदेव के जिले की रही गजब की धमक...

CG Board Exam Results 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया है। दसवीं बोर्ड की टाप-10 स्टूडेंट्स की लिस्ट में जशपुर के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। टाप-10 में पहले से लेकर नौवें नंबर तक अपनी जगह बनाई है।

CG Board Exam Results 2025: जशपुर टापोंटॉप पर: 10 वीं बोर्ड परीक्षा में CM विष्णुदेव के जिले की रही गजब की धमक...
X
By Radhakishan Sharma

CG Board Exam Results 2025: बिलासपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा जारी दसवीं की मेरिट लिस्ट में इस बार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर की धमक दिखाई दे रही है। जशपुर जिले के दसवीं बोर्ड परीक्षा दिलाने वाले स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा की प्रभावी छाप छोड़ी है। बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में टाप वन से लेकर टाप 10 तक ऐसी कोई जगह नहीं है जहां जशपुर के स्टूडेंट्स ने जगह ना बनाई हो। जशपुर के अलावा वनांचल के छात्रों ने भी मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफलता पाई है। जशपुर,कांकेर,सरगुजा जैसे वनांचलों के अलावा मैदानी इलाके छोटे जिले के छात्रों ने भी इस बार जमकर प्रदर्शन किया है। इसमें जांजगीर-चांपा के अलावा सक्ती,बेमेतरा,बालोद व कवर्धा जैसे जिले के छात्रों ने अपनी प्रभावी उपस्थिति टाप 10 की सूची में दर्ज कराई है।

देखे टाप-10 की सूची, कहां पर हैं जशपुर के स्टूडेंट्स

टाप-1, कांकेर व जशपुर,

टाप-3, जशपुर

टाप-4 कांकेर

टाप-5 कांकेर,जशपुर,

टाप-6, कांकेर,सुकमा,

टाप-7, जशपुर,जशपुर

टाप-8 कांकेर,जशपुर,जशपुर,जशपुर,जशपुर,जशपुर

टाप-9 जशपुर,सरगुजा

यहां देखिए जशपुर के स्टूडेंट्स के टाप-10 की सूची





















Next Story